facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Auto Expo 2023: Hyundai की ई-एसयूवी IONIQ 5 लॉन्च, कीमत 45 लाख रुपये से शुरू

Last Updated- January 11, 2023 | 1:14 PM IST
IONIQ 5
PTI

Auto Expo 2023: इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी रेंज को आगे बढ़ाते हुए कोरियाई कार कंपनी ह्युंडै ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 भारत में उतार दी। KONA के बाद ह्युंडै इंडिया की यह दूसरी एसयूवी है, जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक है यानी बैटरी पर ही चलती है।

hyundai iONIQ 5
Hyundai iONIQ 5 launched at Auto Expo 2023

ऑटो एक्सपो में पेश की गई IONIQ 5 की कीमत 44,99,500 रुपये रखी गई है। मगर यह कीमत शुरुआती 500 खरीदारों के लिए ही है। बाद में इसमें बदलाव हो सकता है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

Hyundai iONIQ 5
Hyundai iONIQ 5 launched at Auto Expo 2023

IONIQ 5 में 72.6 किलोवाट आवर क्षमता वाली बैटरी है, जिसे अल्ट्राफास्ट चार्जिंग के जरिये केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह एसयूवी 631 किलोमीटर तक चल सकती है। सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी में मौजूद चार्ज से लैपटॉप, ई स्कूटर जैसे उपकरण भी चार्ज कर चलाए जा सकते हैं।

Hyundai iONIQ 5
Hyundai iONIQ 5 launched at Auto Expo 2023

ह्युंडै इंडिया के प्रबंध निदेशक उनसू किम ने कहा कि IONIQ 5 पर्यावरण का ध्यान रखते हुए प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी की दिशा में ह्युंडै इंडिया के कमिटमेंट की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ह्युंडै के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनी पहली पेशकश है।

उनसू ने बताया कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में कई बायो कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कई जगहों पर रेपसीड फ्लावर और कॉर्न से बना हुआ बायो पेंट लगाया गया है। इसका फैब्रिक प्लास्टिक की बेकार बोतलों से मिलाकर बनाया गया है। कारपेट के फैब्रिक में गन्ने और कॉर्न के हिस्से शामिल हैं।

 

First Published - January 11, 2023 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट