facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Auto Expo 2023: Hyundai की ई-एसयूवी IONIQ 5 लॉन्च, कीमत 45 लाख रुपये से शुरू

Last Updated- January 11, 2023 | 1:14 PM IST
IONIQ 5
PTI

Auto Expo 2023: इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी रेंज को आगे बढ़ाते हुए कोरियाई कार कंपनी ह्युंडै ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 भारत में उतार दी। KONA के बाद ह्युंडै इंडिया की यह दूसरी एसयूवी है, जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक है यानी बैटरी पर ही चलती है।

hyundai iONIQ 5
Hyundai iONIQ 5 launched at Auto Expo 2023

ऑटो एक्सपो में पेश की गई IONIQ 5 की कीमत 44,99,500 रुपये रखी गई है। मगर यह कीमत शुरुआती 500 खरीदारों के लिए ही है। बाद में इसमें बदलाव हो सकता है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

Hyundai iONIQ 5
Hyundai iONIQ 5 launched at Auto Expo 2023

IONIQ 5 में 72.6 किलोवाट आवर क्षमता वाली बैटरी है, जिसे अल्ट्राफास्ट चार्जिंग के जरिये केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह एसयूवी 631 किलोमीटर तक चल सकती है। सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी में मौजूद चार्ज से लैपटॉप, ई स्कूटर जैसे उपकरण भी चार्ज कर चलाए जा सकते हैं।

Hyundai iONIQ 5
Hyundai iONIQ 5 launched at Auto Expo 2023

ह्युंडै इंडिया के प्रबंध निदेशक उनसू किम ने कहा कि IONIQ 5 पर्यावरण का ध्यान रखते हुए प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी की दिशा में ह्युंडै इंडिया के कमिटमेंट की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ह्युंडै के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनी पहली पेशकश है।

उनसू ने बताया कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में कई बायो कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कई जगहों पर रेपसीड फ्लावर और कॉर्न से बना हुआ बायो पेंट लगाया गया है। इसका फैब्रिक प्लास्टिक की बेकार बोतलों से मिलाकर बनाया गया है। कारपेट के फैब्रिक में गन्ने और कॉर्न के हिस्से शामिल हैं।

 

First Published - January 11, 2023 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट