facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Venus Williams ने चार साल में पहली बार टॉप 20 में शामिल खिलाड़ी को हराया

सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन 43 वर्षीय वीनस ने कुदरेमेतोवा को 6-4, 7-5 से पराजित किया जिससे इस साल का उनका रिकॉर्ड तीन मैचों में जीत और पांच मैचों में हार हो गया है।

Last Updated- August 15, 2023 | 12:54 PM IST
Venus Williams (1)

अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में वेरोनिका कुदरेमेतोवा को सीधे सेटों में हराया जो उनकी पिछले चार वर्षों में शीर्ष 20 में शामिल खिलाड़ी के खिलाफ पहली जीत है।

सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन 43 वर्षीय वीनस ने कुदरेमेतोवा को 6-4, 7-5 से पराजित किया जिससे इस साल का उनका रिकॉर्ड तीन मैचों में जीत और पांच मैचों में हार हो गया है। वीनस की विश्व रैंकिंग अभी 533 है। वीनस दोनों सेट में 1-4 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने दोनों बार शानदार वापसी की।

उन्हें मैच में नौ बार ब्रेक प्वाइंट का मौका मिला जिसमें छह बार उन्हें सफलता मिली। वीनस ने कहा,‘‘ मैं हर समय खुद से कह रही थी मुझे बस यह अंक हासिल करना है। मुझे मैच नहीं केवल यह अंक जीतना है। जब आप ऐसा सोचते हो तो बड़ी समस्या भी छोटी बन जाती है।’’

वीनस ने 2019 में सिनसिनाटी में तत्कालीन नंबर पांच किकी बर्टेंस को हराने के बाद शीर्ष 20 में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ पिछले 10 मैच गंवाए थे। अमेरिका की एक अन्य खिलाड़ी और 2017 की अमेरिकी ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस ने एलिसबेटा कोकियारेटो को 7-5, 6-2 से हराया। पुरुष वर्ग में 12वीं वरीयता प्राप्त वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर अलियासिमे ने माटेओ बेरेटिनी को 4-6, 6-2, 6-3 से हराया।

First Published - August 15, 2023 | 12:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट