facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

चिप संयंत्र के लिए तकनीकी साझेदारी

Last Updated- December 11, 2022 | 5:45 PM IST

सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने के लिए आरएफपी के लिए आवेदन करने वाली तीन कंपनियां अगले बड़े कदम तैयारी कर रही हैं। ये कंपनियां अपने तकनीकी साझेदारों को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही हैं ताकि सेमीकंडक्टर योजना के तहत प्रोत्साहन हासिल करने के लिए सरकारी पात्रता मानदंडों को पूरा किया जा सके।
इस मामले से अवगत सूत्रों का कहना है कि विजेता कंपनी अथवा कंपनियों को इसी साल अगस्त तक आशय पत्र जारी किए जा सकते हैं।
नेक्स्ट ऑर्बिट के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय कंसोर्टियम आईएसएमसी के संस्थापक एवं सीईओ अजय जालाना ने कहा कि कंसोर्टियम ने इजराइल की कंपनी टावर कॉरपोरेशन (इंटेल द्वारा अधिग्रहीत) के साथ हस्ताक्षर वाला एक निश्चित समझौता पत्र जमा कराया है। टावर कॉरपोरेशन 65 नैनोमीटर फैब्रिकेशन और उत्पादन ग्रेड तकनीक की लाइसेंसिंग जैसे सभी प्रस्तावित मानदंडों को पूरा करती है।
सूत्रों का कहना है कि इंटेल ने भले इस सौदे की पुष्टि की है लेकिन वह अधिग्रहण के लिए सभी कानूनी मंजूरियां मिलने से पहले कागज पर कोई प्रतिबद्धता जाहिर नहीं कर सकती है।  जालाना ने इससे पहले कहा था कि यह कंसोर्टियम इंटेल में 10 से 15 फीसदी हिस्सेदारी भी ले सकता है। हालांकि इंटेल ने इस मुद्दे टिप्पणी करने से इनकार किया। जहां तक पात्रता मानदंडों का सवाल है तो आवेदक कंपनियों के पास संयुक्त उद्यम अथवा कंसोर्टियम के जरिये 65/45/28 नैनोमीटर का स्वामित्व हो और वे उसका परिचालन करती हों। अथवा उनके पास किसी सेमीकंडक्टर फैब में एडवांस्ड नोड प्रॉसेस अथवा 28 नैनोमीटर प्रॉसेस के लिए उत्पादन ग्रेड लाइसेंस प्रौद्योगिकी हो और वे लाइसेंसिंग अथवा डेवलमेंट के जरिये एडवांस्ड नोड प्रौद्योगिकी की रूपरेखा प्रस्तुत करें।
सिंगापुर की कंपनी आईजीएसएस वेंचर्स ने अन्य के अलावा बेल्जियम की कंपनी इंटर यूनिवर्सिटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स सेंटर अथवा आर्एमईसी के साथ करार किया है। आईएमईसी प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग के लिए सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास संगठन है।
आईजीएसएस वेंचर्स के संस्थापक एवं सीईओ राज कुमार ने अपने चिप कारोबार के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारी की रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहा कि वह भारत में 28 से 65 नैनोमीटर दायरे में चिप का उत्पादन करना चाहते हैं। कुमार ने कहा, ‘हमारे पास आईएमईसी विशेष प्रौद्योगिकी के लिए तकनीकी लाइसेंसिंग साझेदार के तौर पर मौजूद है। यह गैर-विशेष करार है और हमें विशेष करार करने की आवश्यकता नहीं है। प्रमुख कार्य हमारी टीम और शेष हितधारक करेंगे। ‘
जहां तक वेदांत-फॉक्सकॉन संयुक्त उद्यम का सवाल है तो उसके ताइवानी साझेदार इस खेल में नया है। वैश्विक ईएमएस कंपनी के तौर पर चर्चित, खासतौर पर ऐपल फोन के लिए, उसने ताइवान में एक चिप संयंत्र खरीदा है और वह मलेशिया में चिप विनिर्माताओं के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित कर रही है।
फॉक्सकॉन इंडिया और वेदांत भारत में 28 नैनोमीटर चिप के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित रही हैं क्योंकि देश में उनका सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि फॉक्सकॉन माइक्रोनिक्स कहीं अधिक नैनोमीटर के चिप का उत्पादन करती है। वेदांत ने प्रौद्योगिकी साझेदार के मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया।
 
 

First Published - July 7, 2022 | 1:15 AM IST

संबंधित पोस्ट