पिछले दो वर्षों में देश के वाहन उद्योग में दूसरे किसी भी कारोबारी खंड के मुकाबले अधिक बदलाव देखे गए हैं। हाल में नए उत्सर्जन नियमों सहित नियामक के नए फरमान और बाजार में यात्री वाहन खंड में कंपनियों के बीच प्रतिस्पद्र्धा इन बदलावों के प्रमुख कारण रहे। आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितताओं और लोगों के खर्च कम करने से वाहन खरीदने की पसंद में भी बदलाव देखे गए। इन बातों के मद्देनजर कार कंपनियों ने 2021 में नए मॉडल उतारने की योजना तैयार की है। अगले कुछ माह में आने वाले नए मॉडलों का जायजा लेते हैं:
टाटा मोटर्स ग्रैविटास
टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में अपनी दूसरी एसयूवी उतारने के लिए कमर कस चुकी है। इन नए मॉडल को ग्रैविटास नाम दिया गया है। कंपनी ने अपने इस नए एसयूवी को सभी आधुनिक सुविधाओं और जरूरतों के लिहाज से तैयार किया है और इसकी डिजाइन का भी खास ख्याल रखा है। ग्रैविटास में सात लोगों के बठने की जगह होगी और यह एमजी हेक्टर जैसे एसयूची को टक्कर देगी। इसकी कीमत 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और संभवत: 26 जनवरी को बाजार में आएगी।
मर्सिडीज-बेंज न्यू ए-क्लास
यह मर्सिडीज-बेंज का ए-क्लास मॉडल होगा। जर्मनी की यह मशहूर कंपनी सी-क्लास से नीचे के खंड में अपनी उपस्थिति बढऩा चाहती है और इसी सोच के साथ वह यह मॉडल पेश करेगी। ए-क्लास लिमोसिन मर्सिडीज-बेंज की सिडेन श्रेणी को और ताकत देगी। मर्सिडीज बेंज की सिडेन श्रेणी में सी, ई और एस-क्लास आदि शामिल हैं। यह मॉडल अत्याधुनिक तकनीक के साथ ही सुरक्षा के उपायों से भी लैस होगी। इसकी कीमत 40 लाख रुपये के करीब होगी।
ऑडी ए4 सिडैन
पिछले एक साल से भारतीय बाजार से गायब रहने के बाद ऑडी ए4 पांचवीं पीढ़ी के सिडेन के रूप में दोबारा उतारी जाएगी। यह कार 87.3 सेकंड में यह शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार पकड़ सकती है। ऑडी की बिक्री पिछले कुछ वर्षों से कमजोर रही है। इस लिहाज से ऑडी ए4 सिडेन मददगार साबित हो सकती है। इसकी कीमत 45 लाख रुपये हो सकती है।
फेरारी रोमा 2021
इटली की कंपनी फेरारी की यह कार 2021 की पहली तिमाही में सड़कों पर दिख सकती है। फेरारी की रोमा में 620 एचपी की ताकत और 760 एनएम का टॉर्क है। रोमा का इंजन भी नई उच्च रफ्तार वाले डुअल-क्लच गीयरबॉक्स के अनुसार तैयार किया गया है। रोमा 3.4 सेकंड में शून्य से 1,000 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है और अधिकतम 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक फर्राटा लगा सकती है। कंपनी इसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये रखेगी।
फॉक्सवैगन टाइगुन
कंपनी अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए यह टाइगुन उतार रही है। कंपनी के अधिकारी इस कार की कीमत को लेकर तो कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन यह हुंडई की क्रेटा और इसी श्रेणी की दूसरी एसयूवी को टक्कर देगी। इस लिहाज से इसकी कीमत 12 से 16 लाख रुपये के बीच रह सकती है।
पोर्श टायकन
अपनी कुछ खूबियों के कारण इस कार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पोर्श अधिकारियों ने यह तो पुख्ता तौर पर नहीं बताया कि यह कार कब बाजार में आएगी लेकिन वे इसे 2021 में उतारने की बात से इनकार भी नहीं कर रहे हैं। यह एक इलेक्ट्रिक कार होगी। टायकन की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक रह सकती है और इसकी बैटरी भी तेजी से रीचार्ज हो पाएगी। फिलहाल यह नहीं पता है कि भारत में इस कार का प्रदर्शन कैसे होगा लेकिन दूसरे देशों में सुरक्षा के मानदंडों पर यह खरा उतरा है।