Categories: खेल

बिक्री हुई सामान्य, डिलिवरी अब भी प्रभावित: मर्सिडीज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:58 AM IST

लक्जरी कार श्रेणी में बिक्री भले ही कोविड पूर्व स्तर पर लौट चुकी है लेकिन ग्राहकों को चुनिंदा मॉडलों के लिए 8 से 16 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ रहा है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी मार्टिन श्वेंक ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कंटेनरों की कमी और कोविड-19 के प्रभाव के कारण इसमें देरी हो रही है।
श्वेंक ने कहा कि जनवरी से अगस्त 2021 की अवधि में कंपनी की बिक्री कैलेंडर वर्ष 2020 में हुई कुल बिक्री के मुकाबले अधिक रही। उन्होंने कहा, ‘यदि हम अगस्त को भी इसमें शामिल कर लें तो आंकड़े वास्तव में वैश्विक महामारी पूर्व स्तर के बराबर हैं। इस साल हम 11 महत्त्वपूर्ण लॉन्च करने जा रहे हैं। उससे वास्तव में ग्राहकों की दिलचस्पी पैदा करने में मदद मिलेगी। बाजार का मिजाज वास्तव में काफी बेहतर हो रहा है।’

भारत के लक्जरी कार बाजार में कंपनी की करीब 40 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पहले से ही है। जबकि कुल वाहन बाजार के मुकाबले लक्जरी बाजार की हिस्सेदारी महज 1 फीसदी है जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 10 फीसदी से अधिक और चीन में 13 फीसदी है। कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही के आंकड़े कोविड-पूर्व स्तर के करीब रहे। कंपनी ने कहा कि अप्रैल से जून 2020 की अवधि के मुकाबले बिक्री में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसी प्रकार चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान आंकड़ों में 2020 की पहली छमाही के मुकाबले 65 फीसदी का सुधार हुआ।

First Published : September 18, 2021 | 12:06 AM IST