खेल

Champions Trophy Final: फाइनल के लिए रेस्तरां-पब भी तैयार, रविवार को होगा महा-मुकाबला

रेस्तरां चेन सोशल का अनुमान है कि फाइनल मुकाबले के दिन आने वालों की संख्या 5 से 10 फीसदी बढ़ सकती है और अन्य रविवारों की तुलना में राजस्व में भी इतनी ही उछाल आ सकती है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- March 07, 2025 | 10:43 PM IST

देश भर के रेस्तरां और पब रविवार को जबरदस्त बिक्री की उम्मीद में तैयारी में जुट गए हैं। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

द बीयर कैफे के मुख्य कार्याधिकारी और संस्थापक राहुल सिंह ने कहा, ‘ खिताबी मुकाबले को लेकर लोगों का उत्साह इसलिए भी जोरों पर है, क्योंकि ये वही भारतीय टीम है जो इससे पहले न्यूजीलैंड को हरा चुकी है।’ इस मुकाबले का 21 शहरों में द बीयर कैफे के 51 आउटलेट में सीधा प्रसारण किया जाएगा और इन सभी में बीयर बकेट और कॉकटेल पर आकर्षक पेशकश उपलब्ध होंगी।

रेस्तरां चेन सोशल का अनुमान है कि फाइनल मुकाबले के दिन आने वालों की संख्या 5 से 10 फीसदी बढ़ सकती है और अन्य रविवारों की तुलना में राजस्व में भी इतनी ही उछाल आ सकती है। इस चेन को चलाने वाली इंप्रेसरियो एंटरटेनमेंट की चीफ ग्रोथ ऑफिसर दिव्या अग्रवाल ने कहा, ‘हम क्रिकेट थीम पर आधारित मेन्यू पेश कर रहे हैं और कई गतिविधियां भी कर रहे हैं। हम खेल प्रेमियों को स्टेडियम जैसा एहसास देना चाहते हैं।’

दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पब बीयंग ब्रूगार्डन का मानना है कि रविवार को फाइनल के दिन वहां 300 मेहमान आएंगे और लंबे समय तक रुकेंगे। 

बीयंग की संचालक किमाया हिमालयन बेवरिजेज के मुख्य कार्याधिकारी अभिनव जिंदल ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि सामान्य से डेढ़ गुना ज्यादा लोग आएंगे और अनुमान है कि राजस्व 4 लाख रुपये पार कर जाएगा।’

क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) की चेन वॉव! मोमो ऑनलाइन और ऑफलाइन कई कॉम्बो ऑफर चला रही है। 

First Published : March 7, 2025 | 10:36 PM IST