Categories: खेल

मारुति ने ईको की कीमतें बढ़ाईं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:10 PM IST

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने यात्री एयरबैग लगाने के साथ लागत बढऩे की वजह से अपनी ईको वैन के सभी नॉन-कार्गाे संस्करणों की कीमतों में 8,000 रुपये की वृद्धि की है।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कीमत में वृद्धि 30 नवंबर, 2021 से प्रभावी हो गई है। ईको के यात्री संस्करण की कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.6 लाख रुपये तक जाती है, जबकि एम्बुलेंस संस्करण की कीमत 7.29 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम) है।
इससे पहले इस साल सितंबर में कंपनी ने सिलेरियो को छोड़कर अपनी सभी कारों की कीमतों में 1.9 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। यह इस साल उसके यात्री वाहनों की कीमतों में तीसरी वृद्धि थी।
इस बीच, कंपनी ने कहा है कि सेमीकंडक्टर की किल्लत से दिसंबर में गुजरात व हरियाणा के प्लांट में उत्पादन प्रभावित रहेगा। कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में ये बातें कही है। इन दोनों संयंत्रों में कुल वाहन उत्पादन सामान्य उत्पादन के मुकाबले करीब 80-85 फीसदी रह सकता है।
अधिसूचना में कहा गया है, सेमीकंडक्टर की किल्लत के कारण इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे की आपूर्ति में अवरोध के कारण कंपनी को दिसंबर महीने में अपने हरियाणा व गुजरात संयंत्र में प्रतिकूल असर पडऩे की आशंका है।

First Published : November 30, 2021 | 11:42 PM IST