खेल

18 साल का इंतजार हुआ खत्म, RCB ने पहली बार उठाई IPL ट्रॉफी; पंजाब को हराकर बनी चैंपियन

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 7 विकेट खोकर सिर्फ 182 रन ही बना सकी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 04, 2025 | 4:41 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पंजाब किंग्स को 9 रन से हराकर इतिहास रच दिया। 18 साल से ट्रॉफी का इंतजार कर रही RCB का सपना अंतत: पूरा हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 7 विकेट खोकर सिर्फ 182 रन ही बना सकी।

RCB की शुरुआत खराब रही जब फिल सॉल्ट 16 रन बनाकर काइल जेमिसन का शिकार बने। मयंक अग्रवाल (24) और कप्तान रजत पाटीदार (26) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन युजवेंद्र चहल और जेमिसन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली, लेकिन रन गति बढ़ाने की कोशिश में अजमतुल्लाह उमरजई ने उन्हें आउट कर दिया। लियाम लिविंगस्टोन (25) और जीतेश शर्मा (24) ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं, लेकिन अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को आउट कर RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

पंजाब की बल्लेबाजी ढह गई, RCB की गेंदबाजी चमकी

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) ने पहले विकेट के लिए तेज शुरुआत दी, लेकिन जोश हेजलवुड ने आर्य को आउट कर पहला झटका दिया। प्रभसिमरन को रोमारियो शेफर्ड ने 26 पर आउट किया, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। जोश इंग्लिस ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए, लेकिन क्रुणाल पंड्या ने उन्हें पवेलियन भेजा।

17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। शशांक सिंह अकेले पड़ गए और पंजाब 20 ओवर में 184/7 तक ही पहुंच सकी। भुवनेश्वर और क्रुणाल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि यश, हेजलवुड और शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस सीजन में इस मैदान पर सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए RCB ने शानदार जीत दर्ज की।

विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने अपनी वफादारी और मेहनत को साबित किया। यह जीत उनके प्रशंसकों के लिए एक यादगार पल बन गया।

Virat Kohli की Brand Value के आगे सब फीके, Brands के सरताज हैं विराट

Video: जानें Virat Kohli के Test Cricket को लेकर हर बात, हर रिकार्ड

 

First Published : June 3, 2025 | 11:26 PM IST