विराट कोहली के शानदार टेस्ट करियर में उपलब्धियां भरी हुई हैं। इन उपलब्धियों ने उन्हें महान खिलाड़ियों में शुमार किया है। विराट ने सात दोहरे शतकों के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। ये किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे ज्यादा और टेस्ट इतिहास में चौथा सबसे ज्यादा है।
कोहली का जुलाई 2016 से दिसंबर 2017 के बीच का दौर सुनहरा था। इस दौरान कोहली ने सिर्फ 33 पारियों में छह दोहरे शतक बनाए। इस अवधि में वे दुनिया के सबसे उम्दा टेस्ट बल्लेबाज रहे। अपने करियर में कोहली ने सबसे लंबे प्रारूप में 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए।
उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 254 रन था, जो अक्टूबर 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बना था।
#viratkohli #viralvideo #viralshorts #kohli #virat #viratkohlistatus #cricket #cricketnews #cricketshorts #crickethighlights #t20 #t20worldcup #battingpractice #battingstyle #rohitsharma #teamindia ##cricket #viratkohli #rohitsharma #testcricket #cricketnews #teamindia #shubmangill #jaspritbumrah #klrahul #bcci #virat #viratkohlishatak #rohit #ipl #ipl2025 #ipl2024 #ipl2023 #t20worldcup #t20 #t20worldcup2024 #cricketfever #cricketnews #cricketshorts #dilipvengsarkar #teamindiacoach #teamindianews