facebookmetapixel
सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजी

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगेंगे दमदार छक्के,चौके; बनने वाला है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Last Updated- March 19, 2023 | 5:19 PM IST

कानपुर, लखनऊ के बाद अब उत्तर प्रदेश को तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम वाराणसी में मिलने जा रहा है। इसके लिए जमीन की व्यवस्था हो गई है, उम्मीद है कि इसी साल मई जून माह के अंत तक स्टेडियम का काम शुरू हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राजातालाब तहसील के गंजारी गांव में में 31 एकड़ जमीन खरीद ली है और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए यह जमीन इस माह के अंत तक सौंप दी जाएगी।

स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लेने इसी सप्ताह की शुरूआत में BCCI के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वाराणसी का दौरा भी किया था।

UPCA के निदेशक युध्दवीर सिंह ने रविवार को बताया,” वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब 31 एकड़ जमीन राजातालाब तहसील के गंजारी गांव में चिन्हित की हैं।”

वाराणसी के आयुक्त (कमिश्नर) कौशल राज शर्मा ने बताया,” उप्र सरकार ने राजातालाब तहसील के गंजारी गांव में 31 एकड़ जमीन करीब 120 करोड़ रूपयें में किसानों से खरीद ली हैं। इस जमीन को इसी महीने के अंत में UPCA को 30 साल के पट्टे (लीज) पर दिया जाएगा।

पट्टे की एवज में UPCA प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये यूपी सरकार को देगा। इसके बाद UPCA इस पर अपने स्टेडियम का निर्माण करेगा।”

शर्मा ने बताया कि ऐसी संभावना हैं कि इसी वर्ष मई जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास होगा।

UPCA के निदेशक सिंह ने काशी में बनने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बारे में बताया कि उप्र में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जायेंगे।

कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहले से हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण इसी साल मई जून से शुरू हो जाएगा और 2024 के अंत तक इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है।

सिंह ने बताया कि इस प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ही बनाया जायेगा। इस स्टेडियम के निर्माण में करीब 300 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। स्टेडियम आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस होगा।

UPCA के सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लेने इसी सप्ताह के शुरू में BCCI सचिव और उपाध्यक्ष ने वाराणसी का दौरा भी किया था।

आयुक्त शर्मा ने शाह और शुक्ला के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि ”BCCI और UPCA के अधिकारियों के जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद स्टेडियम निर्माण की तैयारियों के बारे में विस्तार से बातचीत हो चुकी हैं। अब इस माह के अंतिम सप्ताह में पटटे का 10 लाख रूपयें का शुल्क जमा किए जाने के बाद जमीन UPCA को सौंप दी जायेगी और फिर BCCI अपनी निर्माण एजेंसी को स्टेडियम बनवाने का काम देगा।”

कमिश्नर शर्मा से पूछा गया कि क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए वाराणसी में होटल आदि सुविधायें उपलब्ध हैं? इस पर उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम का निर्माण राजातालाब इलाके में होगा। यह इलाका चारों तरफ रिंग रोड से घिरा हुआ है और स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के आने जाने के लिए चौड़ी चौड़ी सड़के हैं।

उन्होंने बताया कि वाराणसी में फिलहाल एक फाइव स्टार होटल हैं, शीघ्र ही कई और नए होटल खुल रहे हैं और कई होटलों का विस्तार भी हो रहा है।

UPCA के निदेशक सिंह को उम्मीद हैं कि काशी के दर्शक 2025 की शुरूआत में अपने शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे। वाराणसी में भी अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। जिले के साथ ही पूर्वांचल के लोग भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक दिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैचों में चौके-छक्के लगते देख सकेंगे।

First Published - March 19, 2023 | 5:19 PM IST

संबंधित पोस्ट