खेल

ICC CWC 2023: स्कॉटलैंड का कमाल, WI के बाद जिम्बाब्वे भी वर्ल्ड कप से बाहर

बुलवायो में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को 31 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:32 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले की ही बात थी जब वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। आज एक और बड़ी टीम इसी स्कॉटलैंड के हाथों पटखनी खाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। यह बड़ी टीम कोई और नहीं बल्कि जिम्बाब्वे है।

बुलवायो में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को 31 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जिम्बाब्वे 41.1 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट हो गई। स्कॉटलैंड के गेंदबाज क्रिस सोल को (33/3) की बदौतल उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

पॉइंट टेबल का समीकरण:

श्रीलंका 4 मैचों में 8 पॉइंट के साथ पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है। जिम्बाब्वे पर जीत के साथ ही स्कॉटलैंड के 6 अंक हो गए हैं और नेट रन रेट के आधार पर वे दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, वे क्वालिफाई करेंगे कि नहीं यह नीदरलैंड के खिलाफ उनके मैच के बाद तय होगा। नीदरलैंड को अगर फाइनल में पहुंचना है, तो उन्हें अच्छे नेट रन रेट से स्कॉटलैंड को हराना होगा।

क्योंकि अभी उनके 4 अंक हैं और जीतने के बाद वह स्कॉटलैंड की बराबरी ही कर पाएंगे। ऐसे में कौन फाइनल में जाएगा यह नेट रन रेट से तय होगा। वहीं, अगर स्कॉटलैंड जीती तो वे डायरेक्ट फाइनल में प्रवेश करते हुए क्वालिफाई कर जाएंगे।

गौरतलब है कि इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई कर गई हैं। फाइनल खेलने वाली दो टीमें क्वालिफायर से ली जाएंगी।

First Published : July 4, 2023 | 9:55 PM IST