महिंद्रा समूह की आंशिक हिस्सेदारी वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ब्रिटेन के कोवेंट्री में हाल में स्थापित डिजाइन एवं विकास केंद्र में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल पर काम कर रही है। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने यह खुलासा किया है। इस संयुक्त उद्यम को ब्रिटेन सरकार से अनुदान मिला है।
ब्रिटेन सरकार ने बीएसए (क्लासिक लीजेंड्स के स्वामित्व वाले ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रांड) को ई-बाइक विकसित करने के लिए 46 लाख पाउंड का अनुदान दिया है। ब्रिटेन सरकार के एडवांस्ड प्रोपल्सन सेंटर की ओर से बीएसए कंपनी को यह अनुदान नवोन्मेषी शून्य उत्सर्जन वाली मोटरसाइकल के विकास के लिए दिया गया है जो स्वच्छ ऊर्जा के लिए ब्रिटेन के वाहन क्षेत्र की चाहत को पूरी करती हो। इसके अलावा कंपनी ने पेट्रोल से चलने वाली बाइक को लॉन्च करते हुए बीएसए मोटरसाइकल ब्रांड को भी पुनर्जीवित करने की योजना बनाई है। क्लासिक लीजेंड्स के मुख्य कार्याधिकारी आशिष जोशी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हम ई-बाइक विकसित करने के लिए इनोवेट यूके (यूके रिसर्च ऐंड इनोवेशन की इकाई जो विज्ञान एवं अनुसंधान में निवेश करने वाली राष्ट्रीय वित्त पोषण एजेंसी है), यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक और ब्रिटेन की कुछ कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं।’
क्लासिक लीजेंड्स ने कोवेंट्री में एक तकनीकी केंद्र की स्थापना की है। पिछले महीने महिंद्रा समूह ने ब्रिटेन में मोबिलिटी उत्पादों के लिए एक उन्नत डिजाइन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की थी। यह केंद 1 जुलाई से परिचालन शुरू करेगा। यह कोवेंट्री यूनिवर्सिटी, रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट और ब्रिटेन एवं यूरोप के अन्य डिजाइन कॉलेजों से अत्यधिक कुशल डिजाइन तैयार करने में मदद भ्भी करेगा।
महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप की स्थापना वेस्ट मिडलैंड्स में की जा रही है और यह नया उत्कृष्टता केंद्र महिंद्रा के वैश्विक डिजाइन नेटवर्क का हिस्सा होगा। इस नेटवर्क में मुंबई का महिंद्रा डिजाइन स्टूडियो और इटली के टुरिन का पिनिनफरिना डिजाइन शामिल हैं। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में एक बयान में यह जानकारी दी है। भारत में क्लासिक लीजेंड्स ने अपनी जावा बाइक के साथ मध्यम श्रेणी के बाइक बाजार में 2019 में दस्तक दी थी। देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में रियायत दिए जाने के साथ ही कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपने परिचालन को रफ्तार देने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने डीलर नेटवर्क को भी मौजूदा 180 से बढ़ाकर अगस्त तक 275 और अगले 12 महीनों में 500 करने के लिए एक आक्राम योजना तैयार की है।