विशेष

BS Banker of the Year Award: गुरुवार को होगी विजेता के नाम की घाेषणा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 22, 2023 | 11:15 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से जुड़े एक प्रख्यात नाम और वित्तीय दिग्गजों का सम्मानित निर्णायक मंडल गुरुवार को वर्चुअल बैठक कर प्रति​ष्ठित बिज़नेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द इयर 2021-22 के विजेता के नाम पर मुहर लगाएगा।

RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस मूंदड़ा की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल में एचडीएफसी लि. के वाइस चेयरमैन एवं सीईओ केकी मिस्त्री, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के एमडी एवं सीईओ ए बालसुब्रमण्यन, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एमडी एवं सीईओ पीएस जयकुमार तथा आईकैन इन्वेस्टमेंट्स एडवाइजर्स के चेयरमैन अनिल सिंघवी शामिल हैं।

2020-21 का बिज़नेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द इयर सम्मान आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी संदीप बख्शी को मिला था। उम्मीदवारों को चुनते समय निरंतर बेहतर प्रदर्शन को प्रमुख पैमाना माना जाता है। अंतिम चरण में योग्य उम्मीदवार को छांटे जाने के लिए कुछ मानदंड तय किए हैं। परिसंप​त्तियों में वृद्धि, देनदारियां, शुल्क, प्रोविजन पूर्व मुनाफा, ब्याज आय और गैर-निष्पादित आ​स्तियां वे मानदंड हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारों को छांटा जाता है।

विजेता के नाम की घोषणा करने से पहले निर्णायक मंडल के सदस्य कुछ अन्य मानदंड भी रख सकते हैं जैसे आरबीआई नियमों का अनुपालन या ऋणदाता पर कितनी बार जुर्माना लगाया गया है आदि।

वित्त वर्ष 2021-22 के शुरुआती महीने कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित रहे लेकिन बाद में इसका असर कम हो गया। हालांकि 2020 की तरह सख्त लॉकडाउन नहीं होने से आ​र्थिक गतिवि​धियां मजबूत बनी रहीं, जो 2021-22 के 8.7 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में भी परिल​क्षित होता है। 2021-22 में बैंकिंग क्षेत्र के मुनाफे और पूंजी पर्याप्तता में भी सुधार हुआ।

First Published : February 22, 2023 | 11:15 PM IST