facebookmetapixel
कमजोर फंड की पहचान कर निवेश पोर्टफोलियो को सुदृढ़ बनाएं, फिर रहें या निकलें!क्या 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूएंगी? एक्सपर्ट्स ने की बड़ी भविष्यवाणीहर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीदUpcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPOMarket Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजर

वीडियो कांफ्रेंसिंग अब छोटे शहरों में

Last Updated- December 05, 2022 | 9:20 PM IST

रिलायंस वेबस्टोर्स लिमिटेड (अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप) देश की उत्तरी क्षेत्रों में वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) की क्षमता को मजबूत बनाने के लिए 9 नए जगहों में पांव पसारने की योजना बना रही है।


रिलायंस वेबस्टोर्स लिमिटेड खासतौर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के टियर-3 शहरों में वीसी की सुविधाएं मुहैया करवाएगी। यह स्पष्ट है कि टियर-3 शहरों में रहने वाले लोगों तक नई सुविधाएं तेजी से मुहैया हो रही हैं। इससे रिलायंस वेबस्टोर्स को भविष्य में काफी फायदा होगा।


वर्तमान में, पंजाब में रिलायंस इंफोकॉम ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो अपने वेबस्टोर्स के जरिए लोगों को वीसी की सुविधाएं मुहैया करवाती है। रिलायंस वेबस्टोर्स लिमिटेड के  सर्किल हेड संदीप सक्सेना ने बिजनेस स्टैंडर्ड के संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान बताया, ”एक लंबे समय से न केवल बहुराष्ट्रीय कंपनियों की ओर से अपरिहार्य प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, बल्कि आम लोगों का भी मानना है कि वीसी के माध्यम से संचार करना जीवन को सरल बनाना है।


इसकी क्षमता को देखते हुए हमने पंजाब में तीन वेबस्टोर्स खोलने की योजना बनाई है। यही नहीं संग्रुर, गुरदासपुर और फिरोजपुर जैसे  टियर-3 शहरों में भी वीसी की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इसके अलावा, हमलोग हरियाणा के भिवानी, रोहतक, पलवल और यमुनानगर में भी वेबस्टोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं जहां वीसी की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगाी। इसके अतिरिक्त हमलोग शिमला (हिमाचल प्रदेश) और जम्मू (जम्मू-कश्मीर) में भी एक-एक वेबस्टोर्स खोलेंगे।”


इसमें कोई शक नहीं कि इन छोटे शहरों में वेबस्टोर्स खोलने और वीसी की सेवा मुहैया करवाने से निकट भविष्य में रिलायंस वेबवर्ल्ड का तेजी से विकास होगा।विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि इस वक्त छोटे शहरों में वीसी की सेवा अपने किशोरावस्था में है।


लेकिन निस्संदेह आने वाले समय में इसे काफी प्रसिध्दि मिलेगी। वर्तमान में पंजाब में रिलायंस वेबस्टोर्स में वीसी की सुविधाएं लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, बर्नाला, भटिंडा, मलेरकोटला आदि शहरों में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधाएं उपलब्ध है। जहां तक हरियाणा का सवाल है, कंपनी द्वारा यहां के 9 शहरों, जिसमें अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, पानीपत, करनाल, सोनीपत आदि शामल हैं, वीसी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जबकि चंडीगढ़ में दो जगहों पर वीसी की सेवाएं उपलब्ध हैं।


सक्सेना ने बताया, ”फिलहाल देश में वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधाओं का इस्तेमाल मुख्य रूप से बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। वे इसका इस्तेमाल बाहरी केंद्रों में मौजूद लोगों के साक्षात्कार संबंधी कामों के लिए करते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि भविष्य में वीसी का इस्तेमाल आम लोगों द्वारा भी तेजी से किया जाएगा।


अदालत संबंधी कई कार्रवाईयों के लिए भी वीडियों कांफ्रेंसिंग का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि पंजाब में एनआरई की संख्या बहुत है। वहां रहने वाले परिवार विदेशों में रहने वाले अपने परिजनों से रिलायंस वर्ल्ड के जरिए जन्मदिन और अन्य त्योहारों को मनाते हैं।”हालांकि अब विवाह संबंधी मामलों में भी धड़ेले से वीडियो कांफ्रेंसिंग का इस्तेमाल किया रहा है।

First Published - April 13, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट