अन्य समाचार

UPL Results: 1000 करोड़ का मुनाफा, 46,000 करोड़ का revenue, इतना देगी Dividend

कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 10.6 प्रतिशत बढ़कर 15,573 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 12, 2025 | 7:43 PM IST

यूपीएल लिमिटेड (UPL Ltd) का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,079 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 80 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 10.6 प्रतिशत बढ़कर 15,573 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 14,078 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में, यूपीएल ने 820 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,878 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 43,098 करोड़ रुपये से बढ़कर 46,637 करोड़ रुपये हो गयी। 

यूपीएल के चेयरमैन और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जय श्रॉफ ने कहा, ‘‘लाभप्रदता और परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय सुधार, साथ ही लगातार राजस्व वृद्धि, मजबूत नकदी प्रवाह और रणनीतिक कोष जुटाने की पहल से हमारा शुद्ध ऋण लगभग एक अरब डॉलर कम हुआ है।’’ कंपनी ने 31 मार्च तक अपने शुद्ध ऋण को एक साल पहले के 22,170 करोड़ रुपये से घटाकर 13,860 करोड़ रुपये कर दिया है। यूपीएल ने छह रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है। 

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Paytm को लेकर 2000 करोड़ की बड़ी खबर

India- Pakistan tension: भारत- पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत

PM Modi आज 8 बजे राष्ट्र को संबो​धित करेंगे, ऑपरेशन सिंदूर के बाद होगा पहला बयान

 

First Published : May 12, 2025 | 7:43 PM IST