कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए रेमडेसिविर एवं अन्य जीवन रक्षक दवाओं की बढ़ती मांग के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में इन दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कैडिला और सिप्ला सहित कई दवा कंपनियों से संपर्क किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अधिकारियों को कैडिला, सिप्ला, जुबिलैंट फार्मा, मायलन आदि शीर्ष दवा कंपनियों से करीबी संपर्क करने का निर्देश दिया ताकि विभिन्न जिलों में इन दवाओं की कोई कमी न रहे। उन्होंने दावा किया कि रेमडेसिविर, ऑक्सीजन एवं अन्य महत्त्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की फिलहाल कोई कमी नहीं है। उन्होंने इन वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ सख्ती से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाने की घोषणा पहले की कर चुकी है।