facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

दिल्ली: डरा रही है बढ़ती कोरोना संक्रमण दर

Last Updated- December 11, 2022 | 4:46 PM IST

दिल्ली में कोरोना मामले व संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। सप्ताह भर से संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर बनी हुई है और लगातार बढ़कर 15 फीसदी के करीब पहुंच गई। बीते पांच दिनों से रोजाना 2,000 से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना हैं कि भर्ती होने वाले कम मरीजों की संख्या को देखते हुए ज्यादा खतरे वाली बात नहीं है। लेकिन इतनी ज्यादा संक्रमण दर चिंताजनक है। इसलिए अब कोरोना बचाव संबंधी सावधानियां बरतने की सख्त आवश्यकता है। 
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटे में 2,423 कोरोना मामले और 14.97 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई। संक्रमण दर 1 अगस्त को 11.41 फीसदी थी। इसके बाद से यह दर लगातार 10 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। सप्ताह भर में रोजाना कोरोना मामले 3 गुना बढ़ चुके हैं। एक अगस्त को 822 कोरोना के मामले आए थे, जबकि 7 अगस्त को 2,423 मामले आए।
बीते पांच दिन से रोजाना 2,000 से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सप्ताह भर से रोजाना कम से कम एक कोरोना मरीज की मौत भी हो रही है। इस माह सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगभग दोगुना बढ़कर 8,045 हो गई है। इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के लिए 9,407 बेड आरक्षित हैं और इनमें 464 ही भरे हैं। यानी करीब 95 फीसदी बेड अभी खाली हैं।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अश्विनी डालमिया ने बताया कि लोगों ने कोरोना से बचाव संबंधी सावधानियां बरतना छोड़ दिया है। इसलिए कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। चूंकि 2 फीसदी मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है। इसलिए अभी ज्यादा खतरे वाली बात नहीं है। लेकिन कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसदी पहुंचना चिंताजनक है। अभी कोई नई लहर तो नहीं आई है। लेकिन इतनी ज्यादा संक्रमण दर कब लहर में बदल जाए पता नहीं चलेगा। इसलिए कोरोना से बचाव के उपायों मसलन मास्क पहनना, दो गज दूरी आदि को अपनाना अब सख्त जरूरी है। 

First Published - August 9, 2022 | 12:54 PM IST

संबंधित पोस्ट