भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खडग़पुर (आईआईटी-खड़गपुर) के प्रबंधन स्कूल विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (वीजीएसओएम) के छात्रों ने शादी में आने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये दो लाख रुपये की लागत से ‘शादीईजी डॉट कॉम’ पोर्टल लॉन्च किया है।
संस्थान के 2009 बैच के स्नातक के छात्र मोहम्मद अतहर, अक्षत मोहिंद्रा, हिमा टीके और प्रद्युम्न महाजनी ने मिलकर शादीईजी डॉट कॉम की शुरुआत की है। यह वेबसाइट रसोइयों, आमंत्रण कार्ड की छपाई के लिए प्रिंटर, किराये के लिए कार, मिठाई की दुकान आदि से संबधित जानकारियां मुहैया कराएगी।
इस वेबसाइट से उपभोक्ता को विश्वसनीय जानकारियां मिल सकेंगी। साथ ही दामों में तुलना और सेवा प्रदाताओं के साथ मीटिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। उपभोक्ताओं को वेबसाइट से जानकारियां मुफ्त में मिलेंगी, वहीं सेवा प्रदाताओं की उपलब्धता के लिये विस्तृत इंटरनेट उपभोक्ताओं को देखते हुये नाममात्र का शुल्क रखा गया है।
इस समय इस वेबसाइट पर 6 प्रमुख शहरों – मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद – के लिए जानकारियां उपलब्ध हैं। इसके अलावा कुछ समय बाद इस पर कार्ड डिजाइन करने की सुविधा, सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत आदि की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
संस्थान के छात्रों ने वीजीएसओएम में अपने आखिरी सेमेस्टर के दौरान इस वेबसाइट को विकसित किया है। आईआईटी-खड़गपुर के सांइस ऐंड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर्स पार्क (स्टेप) ने भी इस उद्यम की स्थापना में मदद दी है।