महाराष्ट्र में मतदाताओं को अब अपने पोलिंग बूथ की जानकारी मोबाइल पर भी मिल जाएगी।
देश में पहली बार एसएमएस के जरिए मतदाता और मतदान की पूरी जानकारी देने की शुरुआत महाराष्ट्र के सांगली जिले से की गई है।
सांगली जिले के उप चुनाव अधिकारी दत्तात्रेय कवित्के ने बताया कि जानकारी देने के लिए एक मोबाइल नंबर (9422891575) जारी किया है। इस नंबर को कंप्यूटर सिस्टम से जोड़ दिया गया है।
इस नंबर पर नाम, गांव, और घर नंबर एसएमएस करने पर दो मिनट के अंदर उस व्यक्ति को उससे जुड़ी मतदान संबंधित सारी जानकारी एसएमएस से उसके मोबाइल पर मिल जाएगी। जैसे उसका मतदान केंद्र कहां पर है, मतदाता सूची पर उसका नंबर क्या है, चुनाव का समय, तिथि जैसी जानकारियां मिल जाएंगी।
सांगली के जिलाधिकारी श्याम वर्धन की इस पहल से प्रभावित होकर महाराष्ट्र चुनाव आयोग इसे पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी में लग गया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी देवाशिष चक्रवर्ती ने बताया सांगली के जिलाधिकारी ने जो शुरुआत की है उसको पूरे राज्य में कुछ ही दिनों में लागू कर दिया जाएगा। सांगली के बाद जलगांव में इसकी शुरुआत की जा रही है।