दिनों-दिन बढ़ती आतंकी वारदात और ऐसे में सुरक्षा उपकरणों की मांग बढ़ने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सुरक्षा उपकरण निर्माताओं को कारोबार में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कॉर्पोरेट और उद्योगों में बेहतर सुरक्षा और निगरानी प्रणाली की आवश्यकता काफी हद तक बढ़ गई है। निर्माताओं का मानना है कि उनके उत्पादों की आवश्यकता अब समाज के हर वर्ग में महसूस की जा रही है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बार्को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, समृध्दि ऑटोमेशन, सीजफायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सेक्यूरिको इलेक्ट्रॉनिक इंडिया लिमिटेड, टोशी ऑटोमेटिव सिस्टम सहित एक दर्जन से भी अधिक सुरक्षा उपकरण निर्माता मौजूद हैं।
आज के दौर में रिटेल, आथित्य, बैंकिंग, निर्माण, रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा और संरक्षण प्रणाली सहित समग्र समाधान की आवश्यकता है। समृध्दि ऑटोमोशन के मुकेश गोसाईं ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘ज्यादातर लोग सुरक्षा उपकरणों के महत्व को जानते नहीं हैं, जब तक कि उन्हें किसी भी विपरीत परिस्थिति से सामना न हो।
लेकिन यह सब को समझने की आवश्यकता है कि रोकथाम ही सबसे सही इलाज है।’ हरिद्वार स्थित समृध्दि ऑटोमेशन सीसीडी बोर्ड कैमरा बनाने वाली देश की पहली स्वदेशी कंपनी है। भारत में सीसीडी कैमरे की बिक्री के लिए यह कंपनी सोनी इलेक्ट्रॉनिक के साथ गठजोड़ करने की जुगत में है। देश भर के सुरक्षा बाजारों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की हिस्सेदारी बहुत कम है।
ज्यादातर मांग विदेशों की बड़ी कंपनियों से पूरा किया जाता है। यूबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख अनिंदया सारंगी ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक भारत में सुरक्षा बाजार लगभग 625 मिलियन डॉलर है। इसमें आग सुरक्षा उपकरण भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यह उद्योग सलाना 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ रहा है।