गिद्दड़बाह परियोजना के लिए आरएफक्यू तारीख बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:56 AM IST

पंजाब राज्य विद्युत बोर्ड (पीएसईबी) ने पंजाब में 2640 मेगावाट की कोयला-आधारित गिद्दड़बाह ताप विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए आरएफक्यू (योग्यता के लिए अनुरोध) दस्तावेज भेजे जाने की तारीख बढ़ा दी है।
राज्य में बिल्ड-ऑन-ऑपरेट (बीओओ) आधार पर तैयार की जाने वाली इस परियोजना के लिए चौथी बार यह तारीख बढ़ाई गई है। बोर्ड ने आरएफक्यू सौंपे जाने की अंतिम तारीख को 16 अप्रैल से बढ़ा कर 16 जुलाई कर दिया है।
पूर्व में बिजनेस स्टैंडर्ड ने यह खबर दी थी कि बोर्ड इस तारीख को जुलाई तक बढ़ा सकता है। पूर्व की खबरों के मुताबिक सूत्रों ने बताया था कि कोल लिंकेज के लिए कोयला मंत्रालय के साथ बैठक चुनावी संहिता की वजह से जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि गिद्दड़बाह पावर लिमिटेड (जीपीएल) के प्रबंधन ने बोर्ड से मुलाकात की और इस तारीख को बढ़ा कर 16 जुलाई कर दिया गया। गौरतलब है कि पीएसईबी ने इस परियोजना के निर्माण के लिए जीपीएल नाम से कंपनी का गठन किया था।
पहले इस परियोजना के लिए आरएफक्यू भेजे जाने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर, 2008 थी जिसे बाद में बढ़ा कर 19 जनवरी, 2009 कर दिया गया था। इसके बाद इसे बढ़ा कर पहले 16 फरवरी और फिर बाद में एक बार और बढ़ाकर 16 अप्रैल कर दिया गया था।

First Published : April 16, 2009 | 9:59 PM IST