पंजाब : एसजीपीसी ने यूसीसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

Published by
भाषा
Last Updated- December 13, 2022 | 3:24 PM IST
पंजाब : एसजीपीसी ने यूसीसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
PTI /  December 13, 2022

अमृतसर, 12 दिसंबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की कार्यकारिणी ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों की निंदा की।

प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने यूसीसी के अधिनियमन की मांग करते हुए संसद में एक निजी विधेयक पेश किया, जिसका केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समर्थन किया।

एसजीपीसी ने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार “भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है।”

एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार देश में अल्पसंख्यकों का दमन करना चाहती है, जिसके खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी।’’

भाषा रवि कांत अर्पणा

First Published : December 13, 2022 | 9:54 AM IST