कानपुर से अब देश के बड़े शहरों के लिए होगी सीधी उड़ान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:57 AM IST

अरसे से हवाई सेवाओं की बाट जोह रहे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगर कानपुर से अब देश के कई बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान मिलेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मुताबिक अगले महीने 15 सितंबर से कानपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद की सीधी उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इससे पहले बरेली शहर से भी मुबई व दिल्ली जैसे कई शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। मंत्री ने नागरिक उड्यन विभाग के अधिकारयों के साथ की समीक्षा बैठक में आज कहा कि गाजियाबाद जिले में हिंडन हवाईअड्ïडे को जल्दी ही नागरिकों के लिए हवाई सेवाएं देने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंडन हवाईअड्ïडे से जल्द वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज के लिए उड़ान का परीक्षण शुरू होगा।

नंदी ने बताया कि विमानन कंपनियों से बातचीत कर प्रदेश के लिए पर्यटन के विकास पर योजना बनाने को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने आगे बताया कि12 अगस्त से बरेली हवाईअड्ïडे से मुंबई और 14 अगस्त से बेंगलुरू के लिए उड़ान शुरू हो रही है। इसके अलावा प्रदेश में अलीगढ़, मुरादाबाद, कुशीनगर हवाईअड्डों के निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्ïडा को शुरू करने के जरुरी अनुमति मिल चुकी हैं। साथ ही प्रदेश में आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, मेरठ के साथ ही अन्य हवाईअड्ïडों का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में हवाईअड्डा की आवश्यकता पर भी विचार किया जा रहा है।

First Published : August 11, 2021 | 12:24 AM IST