अब चालक सीखेंगे गाड़ी चलाना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:51 PM IST

कोलकाता में जल्द ही एक सड़क सुरक्षा संस्थान खोला जाएगा जिसमें चालकों को वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
चालकों को नियंत्रित वातावरण में प्रशिक्षण देने के लिए 10 एकड़ जमीन पर ड्राइविंग ट्रैक तैयार किया जाएगा। फेडरेशन ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नितिन दास ने बताया कि क्षेत्रीय ऑटोमोबाइल संगठन देश भर में ऐसे सड़क सुरक्षा संस्थान खोलेगा जिसमें हर चालक को तकरीबन 15 दिनों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘हम कोलकाता के अलावा अहमदाबाद और मुंबई में भी ऐसे संस्थान खोलेंगे। अहमदाबाद और मुंबई में इन संस्थानों को तैयार करने की जिम्मेदारी वेस्टर्न इंडिया ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के पास होगी जबकि कोलकाता में यह संस्थान ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया खोलेगा।’
माना जा रहा है कि इन तीनों संस्थानों में 2010 से प्रशिक्षण दिया जाने लगेगा। दोसा ने बताया कि कोलकाता में इस संस्थान के लिए पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमंत्र चौधरी ने शहर से बाहर राजरहाट में जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
जबकि बाकी के दो शहरों में बन रहे संस्थानों के लिए डब्ल्यूआईएए सीधे जमीन खरीदेगा। दोसा ने बताया कि अगर जमीन के खर्च को छोड़ दें तो इन संस्थानों को बनाने पर 4 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

First Published : April 8, 2009 | 11:38 PM IST