कुसहा मसले पर नीतीश ने प्रणव को पत्र लिखा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 6:42 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल में कुसहा के निकट कोसी तटबंध की मरम्मत के काम में आ रही बाधा को दूर करने के लिए नेपाल सरकार से बातचीत करने का विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से अनुरोध किया है।
नीतीश कुमार ने सोमवार को इस संबंध में मुखर्जी को पत्र लिखा। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि नेपाल के नागरिकों द्वारा गत 20 फरवरी से जारी आंदोलन और घेराव के कारण वहां मरम्मत का काम समय सीमा के भीतर पूरा नहीं हो पा रहा है।
कुसहा के समीप तटबंध के गत वर्ष 18 अगस्त को टूट जाने के कारण बिहार के पांच जिलों सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और पूर्णिया की करीब 33 लाख आबादी प्रभावित हुई थी व सैकडों लोगों की जानें गई थीं और करोडों रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद हुई थी।
नीतीश कुमार ने लिखा कि नेपाली नागरिकों के इस आंदोलन के कारण तटबंध की मरम्मत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री कार्यस्थल तक नहीं पहुंच पा रही है और न ही मजदूरों को मरम्मत स्थल तक जाने दिया जा रहा है।

First Published : March 3, 2009 | 2:28 PM IST