मिल्कफेड: बेचेगा जमीन दुहेगा डेवलपरों को

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:31 PM IST

मिल्क फेड के नाम से मशहूर पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडयूसर्स फेडरेशन लिमिटेड सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल अपनाकर कमाई में बढ़ोतरी की योजना बना रही है।
मिल्कफेड ने भटिंडा और अमृतसर में मौजूद अपनी खाली जमीन को निजी डेवलपरों को लीज पर देने का फैसला किया है। मिल्कफेड अपनी जमीन को पीपीपी मॉडल के तहत निजी डेवलपरों को 35-50 साल तक व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए देगी। इससे संघ को लगभग 200 करोड़ रुपये का कर्ज अदा करने में मदद मिलेगी।
हालांकि उद्योग विशेषज्ञों की माने तो मौजूदा आर्थिक संकट के कारण संघ की इस परियोजना पर पानी फिर सकता है। संघ ने आईएल ऐंड एफएस (इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। मिल्कफेड के पास भटिंडा में लगभग 11 एकड़ और अमृतसर में 4.15 एकड़ भूमि है।
आईएल ऐंड एफएस की व्यवहार्यता अध्ययन के अनुसार भटिंडा में संघ की जमीन पर आवासीय, व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स जैसी परियोजनाएं शुरू की जा सकती हैं। भटिंडा की इस परियोजना के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। जबकि अमृतसर में संघ की भूमि पर व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स बनाया जा सकता है और इसके लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है।

First Published : April 7, 2009 | 8:50 PM IST