मध्यप्रदेश ने मांगा सूखा राहत पैकेज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:04 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना आयोग द्वारा प्रदेश की वार्षिक योजना के तहत मंजूर की गई राशि को संतोषजनक बताया मगर एक बार फिर केन्द्र से मांग की कि भयंकर सूखे से निपटने के लिए राज्य को विशेष राहत पैकेज दिया जाएं।


चौहान ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने वार्षिक योजना के तहत 14,300 करोड़ रुपये मांगे थे। हमें करीब 14,182 करोड़ रुपये के योजना परिव्यय की मंजूरी मिली है। मैं मानता हूं कि यह संतोषजनक हैं। मगर सूखे से निपटने के लिए हमें केन्द्र से फिलहाल फूटी पाई तक नहीं मिली हैं।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश के 48 में से 39 जिले सूखे का सामना कर रहे हैं। केन्द्र ने प्रदेश के खाद्यान्न और बिजली कोटे में कटोती कर दी हैं।

First Published : March 26, 2008 | 11:21 PM IST