बंगाल में अब हड़ताल, बाधाओं से श्रम दिवस की हानि नहीं होती : ममता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:42 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुनिया के विभिन्न देशों के निवेशकों को राज्य में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने हड़ताल और विभिन्न बाधाओं के कारण श्रम दिवस में होने वाले नुकसान को समाप्त कर दिया है, जबकि पूर्ववर्ती वाम दल की सरकार में यह 75 लाख प्रति वर्ष था।
बनर्जी ने बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य आने वाले समय में विकास के आठ क्षेत्रों में काम करेगा। इसमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, कौशल विकास और कारोबार सुगमता शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘बंगाल पहला राज्य है, जिसने कोविड महामारी के बाद आमने-सामने की बैठक के साथ व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया है। यह पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के साथ बांग्लादेश, भूटान और नेपाल तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के लिये द्वार है।’
बनर्जी ने कहा, ‘पिछली वाम दलों की सरकार में हर साल 75 लाख श्रम दिवसों का नुकसान होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता।’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 72,000 करोड़ रुपये की लागत से जंगलमहल (दक्षिण बंगाल के चार जिलों का क्षेत्र) में मालगाडिय़ों के लिये अलग से बनाए गए पूर्वी गलियारे से लगा औद्योगिक क्षेत्र बनाएगी। साथ ही शेल गैस की खोज को लेकर तुरंत लाइसेंस देने के लिये नीति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने पुरुलिया में ‘जंगलमहल सुन्दरी कर्मनगरी’ परियोजना के लिये 2,483 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित की है। यह जमीन अमृतसर-दानकुनी पूर्वी मालगाड़ी गलियारे के पास है।’

अदाणी समूह करेगा 10,000 करोड़ का निवेश !
अदाणी समूह ने अगले एक दशक के दौरान पश्चिम बंगाल में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने बुधवार को यहां आयोजित बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन-2022 (बीजीबीएस) के उद्घाटन सत्र में यह घोषणा की।
 उन्होंने कहा कि राज्य में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए समूह डेटा केंद्र, समुद्र में केबल, उत्कृष्टता केंद्र, भंडारण और लॉजिस्टिक पार्क जैसे बंदरगाह और बुनियादी ढांचे से जुड़े क्षेत्रों में निवेश करेगा।  

पहले कानून-व्यवस्था सुधारें : भाजपा

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ (बीजीबीएस) का राजनीतिकरण करने के लिए आलोचना की और निवेश के लिए अनुरोध किए जाने से पहले प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने को कहा।
उन्होंने कहा कि व्यापार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्र पर लक्षित बनर्जी के बयान निराधार थे। मजूमदार ने यह आलोचना बीजीबीएस के उद्घाटन के दिन उद्योग जगत के दिग्गजों की एक सभा में बनर्जी की टिप्पणी के बाद की।     भाषा

First Published : April 21, 2022 | 12:22 AM IST