असम में मुर्गे-मुर्गियों को मारने का काम पूरा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:42 AM IST

असम के दो जिले, जहां से बर्ड फ्लू की खबर आई थी, के तीन क्षेत्रों में पक्षियों के मारने का काम आज संपन्न हो गया है।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी तक तकरीबन चार लाख पक्षियों को मारा जा चुका है। कामरुप ग्रामीण और कामरुप मेट्रो जिले में पिछले 18 दिनों से चल रहा पक्षियों को मारने का काम आज खत्म हो गया जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में अभी यह जारी है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग अन्य प्रभावित क्षेत्रों को जल्द ही पक्षी रहित क्षेत्र बनाने का लक्ष्य कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि 5,40,000 पक्षियों को मारने का लक्ष्य किया गया था। अभी 1.40 लाख पक्षियों को मारना बाकी है।

गुवाहाटी शहर, नाओबोइचा, लखीमपुर जिले के नारायणपुर, तमूलपुर के डोलोंगपार और शिबसागर जिले के चौलपाड़ा ब्लॉक से भी पक्षियों के असामान्य मौत की खबर आनी जारी है।

छह बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्रों के अलावा गोलाहाट जिला प्रसाशन ने भी एहतियाती कदम के रूप में कुक्कुटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।बर्ड फ्लू से प्रभावित छह जिलों में कामरुप ग्रामीण, कामरूप मेट्रो, नलबाड़ी, बारपेटा, चिरांग और डिब्रूगढ़ शामिल हैं।

First Published : December 16, 2008 | 10:07 PM IST