गाजियाबाद ने जारी किया ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:26 AM IST

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाद अब गाजियाबाद म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाला दूसरा नगर निगम बन गया है। गाजियाबाद नगर निगम ने बुधवार को देश का पहला ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड जारी कर दिया। इस बॉन्ड के जरिये नगर निगम ने 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मूल रूप से इसके जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाए गए। अतिरिक्त आवेदन के विकल्प के तहत 50 करोड़ रुपये जुटाए गए। लखनऊ में इस इश्यू को लाने के बाद कुल 401 करोड़ रुपये की 40 ऑनलाइन बोली बंबई स्टॉक एक्सचेंज के ऑनलाइन बिडिंग प्लेटफॉर्म पर प्राप्त हुई। इस तरह गाजियाबाद नगर निगम का यह म्युनिसिपल बॉन्ड को 4 गुना आवेदन मिले।
नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद के बॉन्ड 8.10 फीसदी ब्याज पर दिए जा रहे हैं, जो म्युनिसिपल बॉन्ड के समकालीन इतिहास में सबसे कम दरों में से एक है। लखनऊ और गाजियाबाद के बाद अब जल्दी ही वाराणसी नगर निगम बॉन्ड लाने की योजना पर काम शुरू करेगा। 

First Published : April 1, 2021 | 12:13 AM IST