धन उगाही ने ली अधिकारी की जान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:18 PM IST

जबरिया धन उगाही ने उत्तर प्रदेश में एक और सरकारी अफसर की जान ले ली है।
प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के सहायक प्रबंधक सैयद गयास अहमद अफसर अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से पैसों की मांग को लेकर परेशान थे।
अहमद विभाग के उच्च अधिकारियों की मांग के मुताबिक पैसों का इंतजाम न कर पाने से दुखी होकर अवकाश लेकर अपने घर इलाहाबाद आ गए थे। शनिवार सुबह घर में उनकी लाश मिली।
घटना की जानकारी होने पर शनिवार देर रात मुख्यमंत्री मायावती ने जिम्मेदार ठहराए जा रहे सभी बड़े अधिकारियों को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं।  

First Published : April 6, 2009 | 11:29 AM IST