दिल्ली में लॉकडाउन की बढ़ी अवधि, इस बार ज्यादा सख्ती

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:01 AM IST

दिल्ली सरकार ने सोमवार सुबह खत्म हो रहे लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। इस बार लॉकडाउन ज्यादा सख्त होगा। लॉकडाउन के दौरान मेट्रो भी बंद रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों, मेरिज हॉल, बैंक्विट हॉल, होटल और इसी तरह के अन्य स्थानों पर शादियों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। हालांकि अदालत व घर में लोग शादी कर सकेंगे। लेकिन यहां 20 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। डीजे, साउंड सिस्टम, कैटरिंग की भी अनुमति नहीं होगी। शादी के लिए अग्रिम भुगतान ले चुके होटल, मैरिज हॉल, बैंक्विट हॉल, डीजे, साउंड सिस्टम, टेंट, कैटरिंग व अन्य सेवा देने वाले मालिकों को या तो अग्रिम भुगतान वापस करना होगा या फिर आपसी सहमति से आगे होने वाली शादी में समायोजित करना होगा।
सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों को मंडियों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर मास्क, सामाजिक दूरी आदि कोरोना नियमों के पालन के साथ लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे खत्म होना था। इसे अगले सोमवार (17 मई) की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस बार लॉकडाउन थोड़ा सख्त रहेगा और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद कोरोना की चेन टूटनी शुरू हो गई है। 26 अप्रैल को संक्रमण दर 35 फीसदी थी, जो अब घटकर 23 फीसदी रह गई है। अभी ढिलाई नहीं दी जा सकती नहीं तो जो हमने हासिल किया है, वह भी खत्म हो जाएगा। सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने में इस्तेमाल किया। इस दौरान कई जगह नए ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए। लॉकडाउन को जितना ज्यादा सख्त किया जाएगा, उतनी तेजी से कोरोना पर काबू पा सकेंगे।

First Published : May 9, 2021 | 11:22 PM IST