facebookmetapixel
Silver Price: चांद पर चांदी के भाव! औद्योगिक मांग ने बदली तस्वीर, अब क्या करें निवेशक?1 साल में 27% की बढ़ोतरी! बढ़ती मेडिकल लागत के बीच हेल्थ कवर को लेकर लोगों की सोच कैसे बदल रही है?2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफीटायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम

आईपीएल से क्रिकेट किट के वारे-न्यारे

Last Updated- December 06, 2022 | 10:43 PM IST

इंडियन क्रिकेट लीग से जिनके वारे-न्यारे हुए हैं उस फेहरिस्त में एक नाम और शामिल हो गया है।


आईपीएल का जादू सिर चढ़कर बोलने के साथ ही कोलकाता में क्रिकेट किट के बिक्री कई गुना बढ़ गई है। बिक्री में बढ़ोतरी से कारोबारी बेहद उत्साहित हैं। कोलकाता में खेल का सामान और फिटनेस उपकरण विनिर्माता संघ के मुताबिक शहर में 18 अप्रैल को आईपीएल की शुरूआत के बाद अब तब शहर में 1 करोड़ रुपये के खेल के सामान की बिक्री हो चुकी है।


खेल का सामान बनाने वाले उद्यमी और खुदरा विक्रेता बताते हैं कि बैट, बॉल और विकेट की बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कारोबारियों ने बताया कि 300 रुपये तक के बैट की बिक्री कई गुना बढ़ गई है। इसी तरह 100 रुपये प्रति पीस वाले विकेट और 100 रुपये कीमत वाली गेंद की बिक्री में भी खासा इजाफा हुआ है। कोलकाता में खेल के सामान की दुकानों में 200 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक के बैट मौजूद हैं जबकि स्टंप की कीमत प्रति पीस 40 रुपये से लेकर 100 के बीच है।


इसी तरह गेंद की कीमत 50 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच है। कोलकाता में खेल का सामान आयात करने और उनका विपणन करने वाली कंपनी बॉडीलाइन स्पोट्र्स के स्टोर प्रबंधक ने बताया कि ‘आईपीएल मैच शुरू होने के बाद से हमारी बिक्री में करीब 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।


आजकल खरीदार पूरी क्रिकेट किट की मांग करने लगे हैं। हाल में खेलप्रेमियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी और टोपी की मांग भी शुरू कर दी है।’ उन्होंने बताया कि वह नाइट राइटर्स ब्रांड वाले उत्पादों की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं।


जवाहर लाल नेहरू रोड पर स्थित जी के स्पोट्स 18 अप्रैल के बाद से बड़ी संख्या में किक्रेट के सामान की बिक्री कर रहे हैं। जी के स्पोट्स के स्टोर मैनेजर ने बताया कि पिछले दो सप्ताह के दौरान क्रिकेट के सामान की थोक बिक्री में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासकर सस्ते उत्पादों की बिक्री में खासा उछाल देखने को मिल रहा है। पार्क स्ट्रीट स्थित स्पोटर्सट्रैक कास्टेलवुड के प्रबंधक ने बताया कि ‘हमारे यहां प्रतिदिन करीब पांच ग्राहक क्रिकेट का सामान खरीद रहे हैं।’


महानगर में कई छोटे स्पोट्स क्लब आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहे हैं। इन मैचों के आयोजन से भी खेल के सामानों की बिक्री बढ़ी है। प्राची क्लब की उमा भौमिक ने बताया कि ‘ज्यादातर नौजवान आईपीएल के मैचों को बेहद पसंद कर रहे हैं, इसलिए हमने अपने क्लब के सदस्यों के बीच आईपीएल की तर्ज पर एक क्रिकेट मैच का आयोजन करने का फैसला किया है।’


उन्होंने बताया कि क्लब भी ट्वेंटी-20 मैच का आयोजन कर रहा है और मैच के दौरान सभी खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहनेंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए उनके क्लब ने 12 जर्सी और नई क्रिकेट किट खरीदी है।


सीतल टाटा एथेलेटिक क्लब समिति के चुरनी दासगुप्ता ने बताया कि ‘हमारे क्लब को इंटर-क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने का न्योता मिला है। यह टर्नामेंट ट्वेंटी-20 फार्मेट के आधार पर आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए हम नए बैट, बॉल, विकेट और हां, कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी खरीद रहे हैं।’

First Published - May 11, 2008 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट