पर मुस्तैदी से रोशनी में आया हरियाणा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:10 AM IST

हरियाणा सरकार ने इस साल गर्मियों में बिजली खरीदने के लिए पहली दफा नैशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन(पीटीसी) के साथ समझौता किया है।
बिजली की खरीद के लिए राज्य सरकार ने निविदा मंगाई थी। राज्य सरकार विद्युत व्यापार निगम की सहायता से पीटीसी और एनटीपीसी से प्रति यूनिट 7 रुपये की दर से बिजली खरीदेगी।
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने कुछ समय पहले ही बिजली की कमी को पूरा करने के लिए लघु अवधि की खरीद के लिए निविदाएं मंगाई थीं, पर पहली दफा पीटीसी, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू (कर्नाटक) ने इसमें दिलचस्पी दिखाई।
पर आखिरी दौर में जेएसडब्ल्यू के प्रस्ताव को रद्द कर देना पड़ा था क्योंकि कंपनी ने दूसरे प्रतिभागियों की तुलना में प्रति यूनिट 80 पैसे अधिक की बोली लगाई थी। राज्य में जून से सितंबर महीने के दौरान बिजली की कमी देखने को मिलती है।
मांग की तुलना में राज्य को 150 से 300 मेगावाट बिजली की किल्लत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार एनटीपीसी और पीटीसी से जून में 150 मेगावाट, जुलाई में 300 मेगावाट और अगस्त और सितंबर प्रत्येक में 200 मेगावाट बिजली खरीदेगी।

First Published : May 2, 2009 | 5:48 PM IST