facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

बिहारी बाबू का फिल्म सिटी से तौबा

Last Updated- December 07, 2022 | 9:40 PM IST

अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भोपाल फिल्म सिटी परियोजना से मुंह मोड़ लिया है।


पिछले साल सितंबर महीने में मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बीच गुपचुप वार्ताओं के  कई दौर चले थे।

उस समय राज्य सरकार ने शत्रुघ्न सिन्हा का बड़े तहे दिल से स्वागत किया था और परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हुआ। इसके बाद परियोजना को सैध्दांतिक रूप से मंजूरी भी दे दी गई थी लेकिन इसके बावजूद शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने परियोजना से नाता तोड़ लिया है।

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के लिए 430 एकड़ भूमि की पहचान भोपाल के आसपास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इकाई मुख्यालय के  नजदीक की गई थी। बहरहाल, हाल ही में मुंबई के रहने वाले एक व्यापारी ने इस भूमि के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि उस व्यापारी का कहना है कि ‘फिल्म सिटी विकसित करने के लिए यह जमीन पर्याप्त नहीं है।’

सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘फिल्म सिटी परियोजना के लिए राज्य सरकार ने बगरोडा गांव में 430 एकड़ जमीन देने का फैसला किया था।’ मध्य प्रदेश आधुनिक केंद्र विकास निगम भोपाल के प्रबंध निदेशक अजय चौबे ने बताया, ‘यह जमीन केवल फिल्म सिटी के लिए आरक्षित है। हम लोग ऐसी मनोरंजन कंपनी का इंतजार कर रहे हैं जो यहां निवेश करे।’

First Published - September 17, 2008 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट