उत्तर प्रदेश के कारोबारी बुधवार को राज्य भर में वैट विरोधी प्रदर्शन करेंगे। कारोबारी राज्य में 125 वस्तुओं पर वैट को पूरी तरह से खत्म करने या भी छूट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
कारोबारी अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे और बाद में संबंधित अधिकारियों के जरिए मुख्यमंत्री मायावती को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य बनवारी लाल कंछल ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इस विरोध प्रदर्शन को संज्ञान में लेंगी और कारोबारियों की लंबित मांगों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि खाद्यान्न, तंबाकू, डीजल, कपड़ा, दवा और सर्जरी के उपकरण जैसी वस्तुओं पर वैट की अधिक दरों के कारण व्यापारियों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में खाद्यान्न पर वैट नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश में यह दर 4 प्रतिशत है।’ कंछल ने राज्य सरकार द्वारा 24 घंटों के भीतर वाणिज्यि कर विभाग में फार्म 31 जमा करने को अनिवार्य करने की भी आलोचना की है।