RBI के रेपो रेट Repo Rate बढ़ाने के फैसले के बाद ही लगातार बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स यानी FD पर मिलने वाली ब्याज की दरों को बढ़ा रहे हैं तो वहीं इस रेस में कॉरपोरेट्स FD पर बैंकों को पछाड़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में एक तरफ है FD में सिक्योर्ड निवेश तो दूसरी तरफ है कॉरपोरेट FD में जयादा ब्याज का आकर्षण.. दोनों में कहां निवेश करना है फायदेमंद इस कन्फ्यूजन पर करेंगे बात इस वीडियो में-