घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष में वैश्विक स्तर पर कर और अन्य अंशदान के रूप में 38,892 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में किए गए 39,344 करोड़ रुपये भुगतान की तुलना में एक प्रतिशत कम है। कंपनी की तरफ से जारी पहली कर पारदर्शिता रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का कॉरपोरेट आयकर, अधिभार और उपकर समेत प्रत्यक्ष अंशदान वित्त वर्ष 2024-25 में 25,766 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में ये 29,199 करोड़ रुपये था।
वहीं कर्मचारी/पेरोल करों से एकत्र किए गए करों समेत अप्रत्यक्ष योगदान वित्त वर्ष 2024-25 में 12,189 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 9,284 करोड़ रुपये से 31 प्रतिशत ज्यादा है।
#TataConsumerProducts, #TataStarbucks, #StarbucksIndia, #FY25, #financialreport, #QSR, #QuickServiceRestaurant, #revenuegrowth, #netloss, #storeexpansion, #IndiaCafes, #FMCG, #TataGroup, #StarbucksCorporation, #newstoreopenings, #urbanmarkets, #foodandbeverage, #retailindustry, #consumerbusiness, #businessgrowth, #IndiaRetail, #StarbucksPerformance, #IndianMarket, #investments, #companyreport.