आज ज्यादातर भारतीयों के लिए SIP यानी Systematic Investment Plan अमीरी की ओर बढ़ने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका बन गया है। लॉजिक भी सीधा है, हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करो, कंपाउंडिंग अपना कमाल दिखाएगी, और सालों बाद करोड़ों का फंड तैयार हो जाएगा। लेकिन क्या हो अगर आपका ये ₹5.2 करोड़ वाला SIP फंड, जो आपने 30 साल में बनाया, असल में आपको अमीर न बनाए?