अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है जिसके बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। ट्रस्ट और सीएम योगी आदित्यनाथ की देखरेख में मंदिर का निर्माण कार्य निरंतर गति से चल रहा है। अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाना है जिसमें भगवान श्री राम की पहली आरती सूर्यनगरी जोधपुर के घी से की जाएगी। इसी कड़ी में सुसज्जित बैलगाड़ी रथ में शुद्ध गौ घी के 108 कलश जोधपुर से राम नगरी अयोध्या लाया जा रहा है। 108 कलशों में 600 किलो शुद्ध गौ घी को 9 सालों में तैयार कर कलश में इकट्ठा किया गया है, जिसे रामलाल के यज्ञ में प्रयोग किया जाएगा। आज कलशों से भरी ये रथ लखनऊ पहुंची है जिसे दो दिनों में अयोध्या पहुंचाया जएगा।