मल्टीमीडिया

Stocks To Watch: आज के टॉप स्टॉक्स पर एक नज़र

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 07, 2023 | 9:19 AM IST

आज इन शेयरों पर रखें नजर

Adani stocks: एक्सचेंजों ने अदाणी ग्रुप की 10 में से तीन कंपनियों के लिए सर्किट सीमा को तत्काल प्रभाव से 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है। इनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी विल्मर और अदाणी ट्रांसमिशन शामिल हैं।

इसके अलावा, 10 फीसदी सर्किट फिल्टर वाले अन्य उल्लेखनीय शेयरों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, कीस्टोन रियल्टर्स, मैनकाइंड फार्मा, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी और टेगा इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

कुल मिलाकर, कुल 20 शेयरों में सर्किट संशोधन 2 फीसदी, 463 शेयरों में 5 फीसदी और 333 शेयरों में 10 फीसदी तक देखा गया है।

Bank of Maharashtra: बैंक ने अपने QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) का सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया है। बैंक ने 28.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस को मंजूरी दे दी है, जो निर्धारित 29.98 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस पर 4.94 फीसदी की छूट है।

Torrent Power: कंपनी ने लगभग 27,000 करोड़ रुपये के निवेश पर 5,700 मेगावाट क्षमता की तीन पंप स्टोरेज हाइड्रो परियोजनाओं के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना 5 साल की अवधि में पूरी होगी।

NDTV: नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) बुधवार से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी ढांचे से बाहर निकल जाएगा।

Mazagon Dock Shipbuilders: जर्मनी और भारत भारतीय समुद्र के लिए डीजल पनडुब्बियों के निर्माण के लिए एक समझौते के करीब पहुंच रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, थिसेनक्रुप एजी की समुद्री शाखा और भारत की मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना के लिए छह पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अनुमानित 5.2 अरब डॉलर की परियोजना के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाने की संभावना है।

JSW Ispat Special Products: किरण मेनन ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 5 जून, 2023 से प्रभावी हो गया है।

First Published : June 7, 2023 | 9:19 AM IST