facebookmetapixel
ट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेश

LIC का Smart Pension Plan लॉन्च– एक बार इन्वेस्ट करो, जिंदगीभर पेंशन पाओ

LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन तरीका है।

Last Updated- February 19, 2025 | 10:50 AM IST
LIC

अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी फिक्स इनकम चाहते हैं, तो LIC आपके लिए लेकर आया है “स्मार्ट पेंशन प्लान” (Plan No. 879)। इस शानदार पेंशन प्लान को वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू और LIC के CEO & MD सिद्धार्थ मोहंती ने लॉन्च किया। यह एक सिंगल प्रीमियम, इमीडिएट पेंशन प्लान है, जिसमें आपको गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी!

इस प्लान की सबसे बड़ी खूबियां:

LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन तरीका है। इस प्लान में आप एक बार निवेश करें और जिंदगीभर पेंशन पाएं। इसमें सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसे 18 से 100 साल की उम्र तक कोई भी खरीद सकता है। खास बात यह है कि LIC के मौजूदा ग्राहकों और नॉमिनी को ज्यादा रिटर्न का फायदा मिलेगा। आप ₹1,00,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और ज्यादा रकम लगाने पर ज्यादा फायदा मिलेगा।

पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना लिया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर आप आंशिक या पूरी राशि निकालने की सुविधा भी पा सकते हैं। NPS सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान खास रूप से फायदेमंद है, और दिव्यांगजन के लिए भी इसमें विशेष प्रावधान हैं। सबसे अच्छी बात, इस प्लान में 3 महीने बाद लोन लेने की सुविधा भी मिलती है, जिससे यह एक परफेक्ट रिटायरमेंट प्लान बन जाता है।

क्या मिलेगा मृत्यु लाभ (Death Benefit)?

अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके चुने गए विकल्प के अनुसार पैसा दिया जाएगा। परिवार चाहे तो एकमुश्त पूरी रकम (लंपसम पेमेंट) ले सकता है या फिर मासिक पेंशन जारी रख सकता है। इसके अलावा, किस्तों में पैसा मिलने का विकल्प भी है, जिससे समय-समय पर रकम मिलती रहे। एक और विकल्प एडवांस एन्युइटी का है, जिससे परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।

इसे कहां से खरीद सकते हैं?

ऑफलाइन: LIC एजेंट, POSP-LI, CPSC-SPV
ऑनलाइन: www.licindia.in पर

First Published - February 19, 2025 | 10:35 AM IST

संबंधित पोस्ट