आपका पैसा

SBI vs HDFC: ₹10 लाख का लोन चाहिए? कौन सा बैंक दे रहा है सस्ता पर्सनल लोन, EMI में है बड़ा फर्क

SBI से ₹10 लाख का लोन लेने पर 5 साल में आपको कुल ₹2,83,697 ब्याज देना होगा, जबकि HDFC से यही लोन लेने पर यह आंकड़ा ₹3,01,549 तक पहुंच जाता है।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- April 14, 2025 | 11:51 AM IST

SBI vs HDFC: अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं और कन्फ्यूजन है कि एसबीआई से लें या एचडीएफसी बैंक से, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। यहां हम दोनों बैंकों के लोन की तुलना करेंगे कि ₹10 लाख के लोन पर किस बैंक में ब्याज दर कम है और EMI कितनी पड़ेगी।

SBI पर्सनल लोन पर कितना ब्याज और EMI?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिलहाल अपने पर्सनल लोन पर 10.30% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप यहां से ₹10 लाख का लोन 5 साल (60 महीने) के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने ₹21,395 की EMI भरनी होगी।

Also Read: अभी बाजार से निकलना पड़ सकता है महंगा, छूट सकता है तेजी का फायदा

SBI पर्सनल लोन पर ₹10 लाख का कैलकुलेशन

  • ब्याज दर (Interest Rate): 10.30% प्रति वर्ष
  • लोन अवधि: 5 साल (60 महीने)
  • मंथली EMI: ₹21,395
  • कुल ब्याज (5 साल में): ₹2,83,697
  • कुल भुगतान (Principal + Interest): ₹12,83,697

HDFC Bank पर्सनल लोन पर कितना खर्च?

एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर थोड़ी ज्यादा है। यहां पर 10.90% के हिसाब से पर्सनल लोन दिया जा रहा है। अगर आप ₹10 लाख का लोन 5 साल के लिए लेते हैं, तो EMI बनेगी ₹21,693 प्रति माह।

HDFC Bank पर्सनल लोन पर ₹10 लाख का कैलकुलेशन

  • ब्याज दर (Interest Rate): 10.90% प्रति वर्ष
  • लोन अवधि: 5 साल (60 महीने)
  • मंथली EMI: ₹21,693
  • कुल ब्याज (5 साल में): ₹3,01,549
  • कुल भुगतान (Principal + Interest): ₹13,01,549

Also Read: Hybrid Funds: मार्केट वोलैटिलिटी में भी नहीं भा रहे हाइब्रिड फंड्स, निवेशकों ने क्यों मोड़ा रुख?

SBI vs HDFC EMI और ब्याज में कितना फर्क?

अगर आप ₹10 लाख का पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो SBI और HDFC Bank की EMI और ब्याज दर की तुलना आपके लिए काफी अहम हो सकती है। SBI इस लोन पर 10.30% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जहां आपकी मासिक EMI ₹21,395 बनती है। वहीं, HDFC Bank इसी राशि पर 10.90% ब्याज दर के साथ ₹21,693 की EMI वसूलता है। यानी HDFC से लोन लेने पर हर महीने आपको ₹298 ज्यादा चुकाने होंगे।

अब अगर कुल ब्याज की बात करें, तो SBI से ₹10 लाख का लोन लेने पर 5 साल में आपको कुल ₹2,83,697 ब्याज देना होगा, जबकि HDFC से यही लोन लेने पर यह आंकड़ा ₹3,01,549 तक पहुंच जाता है। इस तरह दोनों बैंकों के बीच कुल ब्याज में ₹17,852 का फर्क आता है। साफ है कि EMI और कुल भुगतान के लिहाज से SBI का पर्सनल लोन HDFC से सस्ता पड़ता है।

नतीजा: कौन सा लोन है सस्ता?

अगर आप EMI और कुल ब्याज के हिसाब से तुलना करें, तो SBI का पर्सनल लोन HDFC के मुकाबले सस्ता है। ब्याज दर कम होने की वजह से आपको हर महीने और कुल भुगतान में थोड़ी राहत मिलती है।

First Published : April 14, 2025 | 11:51 AM IST