आपका पैसा

वृद्ध पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने में मदद करेगा डाक विभाग, इस तारीख से शुरू होगा अभियान

बयान में कहा गया है, ‘‘पेंशनभोगी एंड्रॉयड स्मार्ट फोन से फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके जिला डाकघरों में जीवन प्रमाण पत्र (या डीएलसी) जमा कर सकते हैं।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- September 13, 2024 | 6:49 PM IST

डाक विभाग बुजुर्ग पेंशनभोगियों को उनके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) जमा करने में मदद के लिए उनके घर तक सेवाएं पहुंचाएगा। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।

यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) ने 1-30 नवंबर, 2024 तक पूरे देश के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में डीएलसी अभियान 3.0 आयोजित करने का निर्णय लिया है।

सभी जिला डाकघरों में DLC अभियान 3.0 के लिए एक तैयारी बैठक 12 सितंबर, 2024 को वी श्रीनिवास, सचिव (DOPPW) द्वारा की गई थी जिसमें संजय शरण महानिदेशक डाक सेवाएं, राजुल भट्ट उप महानिदेशक डाक और आर. विश्वेश्वरन प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) भी शामिल हुए थे।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस बात पर सहमति बनी थी कि जिला डाकघर पेंशनभोगी कल्याण संघों, पेंशन वितरण बैंकों और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ समन्वय करके जिला डाकघरों में डीएलसी अभियान 3.0 का संचालन करेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘पेंशनभोगी एंड्रॉयड स्मार्ट फोन से फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके जिला डाकघरों में जीवन प्रमाण पत्र (या डीएलसी) जमा कर सकते हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘डाक विभाग वृद्धों को घर-घर जाकर सेवाएं प्रदान करेगा/(और) पेंशनभोगियों को आवश्यकतानुसार डीएलसी जमा करने के लिए सूचित करेगा।’’

बयान में कहा गया है कि बैनर, सोशल मीडिया, एसएमएस और लघु वीडियो के माध्यम से जागरूकता फैलाकर डीएलसी 3.0 अभियान का व्यापक प्रचार किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) शिविरों के दौरान तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।

First Published : September 13, 2024 | 6:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)