PM Kisan Yojana News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक अहम खबर है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत जल्द ही 16वीं किस्त जारी करने वाली हैं। हर किस्त के जारी होने से पहले, लाभार्थी किसानों के लिए e-KYC करना जरूरी है। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इन 6 हजार रुपये को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan 15th installment) के तहत योग्य किसानों को 15वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने अपने झारखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN) के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जारी किए। अगर आप या आपका परिवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाता है तो 31 जनवरी से पहले अपना e-KYC जरूर पूरा कर लीजिए। वरना आपकी 16वीं किस्त अटक सकती है।
किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने में एक किस्त जारी की जाती है। 15वीं किस्त नवंबर 2023 में जारी की जा चुकी है और 16वीं किस्त फरवरी से मार्च 2024 के बीच जारी होने की उम्मीद है।
पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है। OTP आधारित e-KYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित e-KYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।
किसान अपने नजदीकी ई-मित्र (e-Mitra), सीएससी केंद्र (CSC Center) पर जाकर अंगूठा लगाकर (बायोमेट्रिक के माध्यम) e-KYC करा सकते हैं और पीएम किसान जीओआई ऐप (PM Kisan GOI app) डाउनलोड करके अपने चेहरे के माध्यम से भी e-KYC करा सकते हैं। इसके अलावा किसान अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते हैं या इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से भी अकाउंट खुलवाने के लिए डीबीटी लिंक करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत योग्य किसानों के लिए e-KYC के तीन अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं। जिससे देश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले किसान बिना किसी असुविधा के e-KYC पूरा कर सकें और इस योजना का लाभ उठा सकें।
OTP के माध्यम से e-KYC करने के लिए, किसान के पास आधार से जुड़ा एक्टिव मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
किसानों को उनके दरवाजे या पड़ोस में सेवाएं प्रदान करने के लिए यह तकनीक देश भर में 4 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और अन्य राज्य सेवा केंद्रों (SSK) को उपलब्ध कराई गई है।
यदि आपको अपना नजदीकी CSC/SSK सेंटर नहीं पता है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर (https://locator.csccloud.in/) अपना नजदीकी CSC/SSK सेंटर का पता देख सकते हैं।