आपका पैसा

1 अप्रैल से लागू हो रही नई पेंशन स्कीम, रिटायरमेंट पर कितनी पेंशन और ग्रेच्युटी मिलेगी? जानें पूरी डिटेल्स

यह योजना उन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने 1 जनवरी 2004 या उसके बाद नौकरी शुरू की है।

Published by
आयुष मिश्र   
Last Updated- January 28, 2025 | 6:28 PM IST

Unified Pension Scheme: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। वित्त मंत्रालय ने एक नई पेंशन योजना, “यूनिफाइड पेंशन स्कीम” (UPS), की घोषणा की है। यह योजना उन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने 1 जनवरी 2004 या उसके बाद नौकरी शुरू की है। UPS को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा।

कैसे काम करेगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम?

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को सरकार ने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए डिजाइन किया है। इसमें कर्मचारी अपनी मूल सैलरी और महंगाई भत्ते का 10% योगदान देंगे, जबकि सरकार इससे ज्यादा, यानी 18.5% योगदान करेगी। इसके अलावा, सरकार एक अलग पूल्ड कॉर्पस के लिए अतिरिक्त 8.5% का योगदान करेगी।

इस स्कीम में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को उनकी अंतिम 12 महीनों की औसत सैलरी का 50% पेंशन के तौर पर मिलेगा। यह योजना पुराने समय की गारंटीड पेंशन वाली परंपरा को फिर से लौटाने की कोशिश है।

क्या हैं UPS की खास बातें?

  • पेंशन की गारंटी: रिटायरमेंट के बाद हर महीने आपकी पिछली 12 महीनों की औसत सैलरी का 50% पेंशन के तौर पर मिलेगा।
  • महंगाई के साथ बढ़ेगी पेंशन: पेंशन में समय-समय पर महंगाई के हिसाब से बढ़ोतरी होगी।
  • फैमिली पेंशन: अगर कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को पेंशन का 60% हिस्सा मिलेगा।
  • रिटायरमेंट बेनिफिट्स: रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी के साथ एकमुश्त रकम दी जाएगी।
  • न्यूनतम पेंशन: कम से कम 10 साल की नौकरी करने वालों को ₹10,000 महीना पेंशन की गारंटी है।
  • स्वैच्छिक रिटायरमेंट का विकल्प: 25 साल की नौकरी के बाद, आप स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले सकते हैं। आपकी पेंशन उस उम्र से शुरू होगी, जब आप सामान्य रिटायरमेंट की उम्र में पहुंचते।

क्या NPS छोड़कर UPS में आ सकते हैं?

जो कर्मचारी पहले से NPS में हैं, वे इस नई योजना में शिफ्ट हो सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि UPS में एक बार शिफ्ट करने के बाद आप वापस NPS में नहीं जा सकते।

कैसे होगा बदलाव?

  • UPS में गारंटीड पेंशन का फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों को अपना पूरा NPS फंड UPS में ट्रांसफर करना होगा।
  • अगर आपका NPS फंड UPS के लिए तय न्यूनतम राशि से कम है, तो आपको अंतर की रकम खुद भरनी होगी।
  • अगर आपका फंड तय सीमा से ज्यादा है, तो अतिरिक्त रकम आपको वापस मिल जाएगी।

कब लागू होगी यह योजना?

यूनिफाइड पेंशन स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) इसके लिए जरूरी नियम जारी करेगी। यह योजना कर्मचारियों को न केवल गारंटीड पेंशन का भरोसा देती है, बल्कि उनके भविष्य को भी महंगाई से सुरक्षित रखने का वादा करती है।

First Published : January 28, 2025 | 6:23 PM IST