आपका पैसा

ATM कार्ड रखने पर हर साल देना पड़ता है चार्ज? जानें बैंक कितनी फीस वसूलते हैं

यह फीस कार्ड की कैटेगरी (Classic, Platinum, Rupay, Visa, MasterCard आदि) और बैंक की नीति के हिसाब से अलग-अलग होती है।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- May 12, 2025 | 3:26 PM IST

अगर आप सोचते हैं कि ATM या डेबिट कार्ड मुफ्त में मिलता है, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिकतर बैंकों द्वारा इसके लिए हर साल वार्षिक शुल्क (Annual Maintenance Fee) लिया जाता है। यह फीस कार्ड की कैटेगरी (Classic, Platinum, Rupay, Visa, MasterCard आदि) और बैंक की नीति के हिसाब से अलग-अलग होती है।

ALSO READ: Aadhaar Card Verification: फर्जी तो नहीं आपके किराएदार या हाउस हेल्प की आधार आईडी? ऐसे कर सकते हैं पता

कितनी होती है सालाना फीस?

बैंकों द्वारा ATM/डेबिट कार्ड पर लिए जाने वाले चार्जेस कुछ इस प्रकार हैं:

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)

  • Classic/Rupay Debit Card: ₹125 + GST प्रति वर्ष
  • Global/Platinum Debit Card: ₹175–₹300 + GST प्रति वर्ष

HDFC Bank

  • Regular Debit Card: ₹150 + GST
  • EasyShop Platinum: ₹750 + GST

ICICI Bank

  • Regular Debit Card: ₹99–₹199 + GST
  • Coral/Platinum: ₹499–₹999 + GST

Axis Bank

  • Regular Card: ₹200 + GST
  • Premium Cards: ₹500–₹1,000 + GST

PNB (पंजाब नेशनल बैंक)

  • Classic Debit Card: ₹125 + GST
  • Other variants: ₹250+ तक

अन्य शुल्क भी होते हैं लागू:

  • PIN रीसेट फीस
  • ATM से तय संख्या से अधिक निकासी पर शुल्क
  • कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज

क्या ये फीस सभी पर लागू होती है?

नहीं, जनधन खातों, बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट्स (BSBDA) या वरिष्ठ नागरिकों के खातों में अक्सर ये चार्ज माफ होते हैं। लेकिन अन्य रेगुलर खातों में यह चार्ज लागू होता है।

क्या आप कार्ड चार्ज से बच सकते हैं?

अगर आप डिजिटल पेमेंट ज्यादा करते हैं और ATM से नगद नहीं निकालते, तो आप चाहें तो कार्ड को बंद कराकर UPI जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, डेबिट कार्ड कई ऑनलाइन लेन-देन में भी जरूरी होता है।

First Published : May 12, 2025 | 3:26 PM IST