Representative Image
अगर आप सोचते हैं कि ATM या डेबिट कार्ड मुफ्त में मिलता है, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिकतर बैंकों द्वारा इसके लिए हर साल वार्षिक शुल्क (Annual Maintenance Fee) लिया जाता है। यह फीस कार्ड की कैटेगरी (Classic, Platinum, Rupay, Visa, MasterCard आदि) और बैंक की नीति के हिसाब से अलग-अलग होती है।
ALSO READ: Aadhaar Card Verification: फर्जी तो नहीं आपके किराएदार या हाउस हेल्प की आधार आईडी? ऐसे कर सकते हैं पता
बैंकों द्वारा ATM/डेबिट कार्ड पर लिए जाने वाले चार्जेस कुछ इस प्रकार हैं:
SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)
HDFC Bank
ICICI Bank
Axis Bank
PNB (पंजाब नेशनल बैंक)
नहीं, जनधन खातों, बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट्स (BSBDA) या वरिष्ठ नागरिकों के खातों में अक्सर ये चार्ज माफ होते हैं। लेकिन अन्य रेगुलर खातों में यह चार्ज लागू होता है।
अगर आप डिजिटल पेमेंट ज्यादा करते हैं और ATM से नगद नहीं निकालते, तो आप चाहें तो कार्ड को बंद कराकर UPI जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, डेबिट कार्ड कई ऑनलाइन लेन-देन में भी जरूरी होता है।