EPFO E Passbook Service: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ई-पासबुक सर्विस सुविधा पिछले कुछ दिनों से ठप पड़ी हुई है। कई बार कोशिश करने के बावजूद यूजर्स ई-पासबुक नहीं खोल पा रहे हैं।
कई सब्सक्राइबर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी परेशानी साझा की है और EPFO से इसे जल्द ठीक करने की गुहार लगाई है। बता दें कि इस साल यह दूसरी बार है, जब संस्था की ई-पासबुक सेवा तकनीकी खराबी के कारण बंद हो हुई है।
यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए शिकायत की है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपनी ई-पासबुक डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं और ईपीएफओ वेबसाइट और इसके उमंग एप्लिकेशन दोनों पर सुविधाएं बंद हैं।
इस संबंध में एक यूजर ने ट्विट्टर पर ईपीएफओ से पीएफ पासबुक के फिर से ऑनलाइन उपलब्ध होने के बारे में पूछा, तो ईपीएफओ ने कहा कि “प्रिय सदस्य, असुविधा के लिए हमें खेद है। संबंधित टीम मामले की जांच कर रही है। कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।”
बता दें कि कि ईपीएफओ एक सरकारी अधिदेशित संगठन है जो भारत के संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य अंशदायी भविष्य निधि योजना, पेंशन योजना और बीमा योजना के प्रबंधन में केंद्रीय बोर्ड की सहायता करता है।