आपका पैसा

Budget 2024: मिडिल क्लास को बड़ी सौगात देने की तैयारी में मोदी सरकार! इनकम टैक्स को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

नई आयकर दरों का ऐलान इस साल जुलाई में किया जा सकता है जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 18, 2024 | 5:57 PM IST

Budget 2024: इस साल जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट 2024-25 में टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। मोदी सरकार 15 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई पर इनकम टैक्स दर (Income Tax Slab) में कटौती पर विचार कर रही है

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को पुश देने के लिए कंजम्प्शन और सेविंग्स को बढ़ावा देना चाहती है और इसी को ध्यान में रखे इनकम टैक्स रेट को कम करने पर विचार किया जा रहा है।

बता दें कि नई आयकर दरों का ऐलान इस साल जुलाई में किया जा सकता है जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पर्सनल टैक्स (Personal Tax) में कटौती से आर्थिक खपत बढ़ने के साथ मिडिल क्लास की बचत बढ़ सकती है। मोदी सरकार ने एनडीए सरकार का कार्यकाल शुरू करने से पहले मिडिल क्लास की सेविंग्स बढ़ाने और उनके जीवन में सुधार लाने की बात कही थी।

टैक्स स्लैब में मिल सकती है छूट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सालाना 15 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम वाले टैक्स पेयर्स को इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है। इसके अलावा मोदी सरकार 10 लाख रुपये से कम की कमाई वाले लोगों के लिए भी टैक्स स्लैब में राहत देने की योजना बना रही है।

वर्तमान में न्यू टैक्स रिजीम के तहत तीन लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 5 प्रतिशत टैक्स लगता है। वहीं, सालाना 15 लाख रुपये से अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसमें भी बदलाव कर सकती है।

सरकार इस वजह से उठा सकती है कदम

हाल में हुए पोस्ट पोल सर्वे के अनुसार, लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और कम होती इनकम को लेकर चिंता जताई है। वहीं, एक तरफ जहां भारतीय अर्थव्यवस्था 2023-24 में 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी है, दूसरी तरफ कंजम्शन में उससे आधी गति से इजाफा हुआ है।

कब पेश हो सकता है बजट 2024?

लोकसभा चुनावों के समापन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद अब सभी की नजरें भारत के पूर्ण बजट पर हैं। नव-निर्वाचित कैबिनेट का पहला सेशन 24 जून से शुरू होगा।

श की वित्त मंत्री के रूप में, सीतारमण इस साल पूर्ण बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट (interim budget) पेश किया था।

ऐसी उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई के अंत में पेश कर सकती है। हालांकि, बजट 2024 की पेशकश की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

First Published : June 18, 2024 | 5:57 PM IST