facebookmetapixel
Senior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉक

ATM Rules From May 1: तीन बार से ज्यादा किया अगर एटीएम का इस्तेमाल…तो लगेगा एक्सट्रा चार्ज; नए नियम लागू

अगर कोई ग्राहक तय सीमा से ज्यादा बार एटीएम का इस्तेमाल करता है, तो उसे अब हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹23 का शुल्क देना होगा।

Last Updated- May 01, 2025 | 9:46 AM IST
ATM New Rules From May
Representative Image

अगर आप एटीएम से बार-बार पैसे निकालते हैं तो अब आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए दिशानिर्देश 1 मई 2025 से लागू हो गए हैं, जिनके तहत एटीएम ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट, अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज और इंटरचेंज फीस के नियमों में बदलाव किया गया है।

मेट्रो और नॉन-मेट्रो में अलग फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट

RBI के नए नियमों के अनुसार, अब ग्राहकों को हर महीने एक तय संख्या तक एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। मेट्रो शहरों में रहने वाले ग्राहकों को महीने में 3 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे, जबकि नॉन-मेट्रो क्षेत्रों में यह सीमा 5 ट्रांजैक्शन की होगी। यह सुविधा फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल, दोनों तरह के ट्रांजैक्शन पर लागू होगी।

यह भी पढ़ें: बिना ATM कार्ड भी जेनरेट कर सकते हैं UPI पिन, चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अब प्रति अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹23 देने होंगे

अगर कोई ग्राहक तय सीमा से ज्यादा बार एटीएम का इस्तेमाल करता है, तो उसे अब हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹23 का शुल्क देना होगा। पहले यह शुल्क ₹21 था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

HDFC, PNB और IndusInd Bank ने किया ऐलान

HDFC Bank, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और IndusInd Bank ने एटीएम लेनदेन पर लगने वाले चार्ज में बदलाव की जानकारी दी है। ये बदलाव मई 2025 से लागू होंगे।

HDFC Bank ने क्या कहा?

HDFC बैंक के मुताबिक,

  • 1 मई 2025 से फ्री लिमिट के बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 + टैक्स चार्ज लगेगा।
  • गैर-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (जैसे बैलेंस चेक करना) HDFC के एटीएम पर अभी भी फ्री हैं।

यह भी पढ़ें: 1 मई से बदल जाएंगे बैंक, रेलवे और गैस के नियम; जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

PNB का नया नियम

PNB ने अपने ग्राहकों को बताया कि:

  • 9 मई 2025 से अन्य बैंकों के एटीएम पर फ्री लिमिट से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 और
  • गैर-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹11 (GST अलग से) चार्ज लगेगा।

IndusInd Bank का अपडेट

IndusInd बैंक ने कहा:

  • सभी सेविंग्स, सैलरी, NRI और करंट अकाउंट होल्डर्स को
  • 1 मई 2025 से गैर-IndusInd एटीएम पर फ्री लिमिट के बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 देना होगा।

किन बातों का रखें ध्यान?

  • ट्रांजैक्शन लिमिट में बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन भी शामिल हैं।
  • यह नियम सभी बैंकों के ग्राहकों पर लागू होगा।
  • इंटरचेंज फीस और बैंक के बीच के लेनदेन में भी बदलाव किया गया है, जिससे बैंक अपने हिसाब से चार्ज तय कर सकते हैं।

First Published - May 1, 2025 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट